प्रदेश की लाखों माताओं, बहनों को भूपेश ने दिया धोखा:महिला मोर्चा
महासमुंद । भाजपा महिला मोर्चा महासमुंद द्वारा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा साहू के नेतृत्व में आज भूपेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में तथा छत्तीसगढ़ में शराब बंदी तत्काल लागू करने की मांग को लेकर आज जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेड्स लगाए जाने के कारण डिप्टी कलेक्टर व आबकारी अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप लौटना पड़ा। ज्ञापन सौंपते हुए महिला मोर्चा की समस्त पदाधिकारियों व जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा साहू ने कहा कि सरकार बनते ही प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की बात कांग्रेस ने कही थी। लेकिन आज सरकार का कार्यकाल समाप्ति की ओर है, आज तक शराब बंदी पर विचार तक नहीं किया गया। प्रदेश की लाखों माताओं बहनों से झूठे वादे कर धोखे से सत्ता में आई इस सरकार ने शराब बंदी के बजाय गांव गांव में उपभठ्ठी खोलकर घरों घर शराब पहुंचाने का काम किया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि १० दिन पहले जांजगीर चांपा में दो सगे भाइयों की मौत शराब पीने से हो गया, इसके अलावा पिथोरा के समीप एक गांव में शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही ५ साल के मासूम बच्चे की दोनों आंख फोड़ डाला। यही नहीं पूरे प्रदेश में शराब की वजह से अनेक हिंसक घटनाएं, बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, मारपीट जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं। लेकिन भूपेश सरकार को महिलाओं की तकलीफ दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है। यह सरकार वैध, अवैध रूप से शराब बेचकर चुनावी फंड एकत्र कर रहा है। अत: महिला मोर्चा ने आबकारी अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र शराब बंदी करने की वादा को पूर्ण करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय मीना वर्मा,पार्वती साहू,शुभ्रा शर्मा,सुरेखा कंवर,मधु यादव,गिरिजा दास,भगवती करकसे,हेमकांति देवांगन,सुनीता साहू,हेमलता देवांगन,निर्मला कुमार,सारिका यादव,चुनेश्वरी साहू,सविता तारक,लक्ष्मी साहू,सीता डोंडेकर,डिगेश्वरी चन्द्राकर,डॉ विमल चोपड़ा,सतपाल सिंग पाली,प्रकाश शर्मा,एतराम साहू,मनीष शर्मा,रमेश साहू,झनक लाल साहू,राजू सिन्हा,देवीचंद राठी,नंदू जलक्षत्री,आकाश पांडे,अमन वर्मा,पवन साहू,मोहन साहू,जितेन्द्र साहू,जतिन रूपरेला,राकेश पटवा,अमित साहू, मानिक राम सोनवानी,भुवनेश्वर साहू,खुशाल ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताउपस्थित थे।