https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

टिकट एक को मिलेगा, काम हम सभी करेंगे

राजिम । बुधवार को राजिम कृषि उपज मंडी प्रांगण में कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज राजिम विधायक अमितेश शुक्ला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ,मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू, युवराज सिंन्हा जिला कांग्रेस कमेटी बिसौहा हरीत जी पिछड़ा वर्ग सलाहकार , लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष मधुबाला रात्रि जिला पंचायत सदस्य पदमा दुबे जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी मंडी अध्यक्ष, आनंद मतवाले जी और गरियाबंद जिले से आए कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी में मंडी प्रांगण में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए श्री बैज ने कार्यकर्ताओं मैं जोश भरते हुए शपथ दिलाई की जिसे भी टिकट मिलेगा उसको हम सब मिलकर जितायेगे हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे उन्होंने कार्यकर्ता को आगे संबोधित करते हुए कहा राजिम विधानसभा से 33 लोगों ने विधायक के लिए दावेदारी की है पर टिकट केवल एक को ही मिलेगी और सभी को छत्तीसगढ़ के आम जनता के विकास के लिए कंधा से कंधा मिलाकर आगे आना है हमारा मकसद लोगों के जीवन में विकास तरक्की करना है हम प्रेम की राजनीति करते हैं नफरत की नहीं भाजपा वाले ईडी,आईटी, सीबीआई को आगे कर हमारे सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है जिसे चुनाव जीत सके चुनाव जीतने के लिए ईडी, आई टी, सी बी आई के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा भाजपा शासन काल में बस्तर में आदिवासी भाइयों को फर्जी नक्सली बताकर नक्सली कपड़े पहनकर फर्जी तरीके से एनकाउंटर करते थे आदिवासियों के घरों को जला देते थे पर आज भूपेश सरकार के शासनकाल में बस्तर में चारों ओर विकास हो रहे हैं किसी के साथ अत्याचार नहीं हो रहे हैं किसी के घर नहीं जल रहे हैं हम भूपेश बघेल के नेतृत्व में अगला चुनाव 75 पार के साथ जीतेंगे यह संकल्प शिविर का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button