https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युकां ने नवनिर्वाचित विधायक को सौंपा तीन सूत्रीय मांगपत्र

चारामा । विकासखंड मुख्यालय में आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा भानुप्रतापपुर के उपाध्यक्ष मुकेष टक्कु साहु ने चारामा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राम कष्यप एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को अपनी तीन सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। विधायक को सौपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने मांग किया है कि चारामा नगर में संचालित रानी दूर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में सोनोग्राफी मषीन एवं डिजिटल एक्स-रे मषीन की व्यवस्था किया जावें जिससे विकासखंड के अधिक से अधिक लोग अपने ईलाज हेतु चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य आकर स्वास्थ्य लाभ ले सके तथा वार्ड क्र.-14 बिजली पारा नगर पंचायत चारामा में संचालित सरस्वती षिषु मंदिर स्कुल से होकर तालाब की ओर जाने वाली मार्ग है जिससे पूर्व में आम लोगो का आवागमन होता था जिसे सरस्वती षिषु मंदिर स्कुल चारामा के द्वारा दीवार खडी कर बंद कर दिया गया है उसे आम लोगो के आवागमन हेतु पुन: खोले जाने की मांग युवा कांग्रेस ने करते हुए उक्त मांगों को अतिषीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में रानु कमलेष सेन पार्शद नगर पंचायत चारामा, षंकर रावलानी, कैलाष कठोलिया, मुकेष षर्मा, राजू नाग, अजय देवांगन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button