ग्राम दरीगवा में विधायक ममता के समक्ष सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश
कवर्धा । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोहारा ब्लॉक के संतोष पांडे वर्तमान सांसद भाजपा के पैतृक ग्राम दरीगवा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने किया पंडरिया लोकप्रिय विधायक ममता चंद्राकर की कार्यशैली एवं भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए भारी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक ममता के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया विधायक के पहुंचते ही ग्रामीणों के द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया गया एवं वर्तमान चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने विधायक ममता को पुन: विधायक बनाने जयकारों के साथ किया गया स्वागत विधायक ममता के द्वारा विगत कई वर्षों नहीं हो पा रहे कार्यों को भी महज 4 साल कुछ माह में पूरा कर दिया गया है यही वजह है कि लोगों में विधायक ममता के प्रति लोकप्रियता बढ़ती जा रही विधायक ममता ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है कार्यकर्ताओ के ही बदौलत सरकार सत्ता में आती है उन्होंने ने कहा हमारी सरकार ने राज्य चाहु मुखी विकास कराए है भूपेश सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे वो पूरा किया भूपेश सरकार के राज में बेरोजगारी दर में कमी आई कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जा माफ किया 2500 रु समर्थन मूल्य में धान खरीदी की गई किसानों का जल कर माफ किया 5 डिसमिल से कम जमीनों की बंद रजिस्ट्री शुरू की गई लोहारी गुड़ा में आदिवासी किसानों की अधिग्रहित जमीन वापस लगभग 5 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टा का पुनरीक्षण कर पट्टा वितरण आबटन भूमिहीन कृषि मजदूरों की आय सुनिचित करने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि न्याय योजना से 7000 रु प्रतिवर्ष फलदार वृक्षों की खेती करने वाले किसानों को प्रति वर्ष 10 हजार रु की सहायता युवाओं के लिए शासकीय नौकरी के द्वारा खोले गए शिक्षको प्राध्यपको सहित विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती शुरू आउट सोर्सिंग बंद किया गया 14580 नियमित शिक्षको की भर्ती उच्च शिक्षा में 1500 प्रोफेसर भर्ती स्वास्थ्य विभाग में भर्ती 400 यूनिट तक बिजली हॉप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एव मध्यान्ह भोजन रसोइया के वेतन में वृद्धि प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड 4 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया और आने वाले 5 सालो में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने छत्तीसगढ़ रोजगार का गठन किया राजीव युवा मितान क्लब के अंतर्गत 13269 कल्बो की 132.69 करोड़ का अनुदान राशि देकर युवाओं के समग्र विकास के मार्ग खोले वही आगामी धान खरीदी प्रति किंवटल 2800 रु समर्थन मूल्य के हिसाब से धान खरीदी करेगा धान की खरीदी प्रति एकड़ 15 कीवटल से बढ़ाकर 20 किवटल हो जायेगा नीलू ने आगे अपने उद्बोधन में कहा भूपेश सरकार धार्मिक क्षेत्रों में भी अवदुतीय कार्य किया जैसे श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण कौशील्या माता मंदिर निर्माण छत्तीसगढ़ की संस्कृति व तीज त्यौहार को बढ़ावा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालय खोले गए शामिल होने वाले के नाम सोनू वर्मा, दिलेश्वर वर्मा ,हेमंत नेता, पुनीत पटेल, रिखि वर्मा, वेदुरम वर्मा ,रामशरण पटेल, मोनू पटेल बालू पटेल संतोष कौशिक लोकेश पाली पारस डार्सेना नरेंद्र धुर्वे डाकेश्वर मरावी जग्गू मरावी पुष्पेंद्र पटेल सनी कौशिक संदीप यादव बलदाऊ कौशिक मनोज कौशिक लाल यादव राजेश पटेल सुभाष मरकाम रमन मरकाम अजय मरकाम राजाराम पटेल गोकर्ण पटेल त्रिलोचन पटेल सुरेश गंधर्व दाऊराम पटेल सुशील पटेल मनीराम पटेल रोहित मरकाम दुर्गेश कौशिक भुवन मरकाम नूतन वर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रतिनिधि रूपेंद्र वर्मा, जनपद अध्यक्ष लीला धानुक वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शेषनारायण बैस, विधायक प्रतिनिधि चेतन वर्मा, सरपंच संघ उपाध्यक्ष इदरीश खान, जनपद सदस्य सरोज पाटिल, मुकेश पाटिल ,इंदल पाली, ठाकुर राम वर्मा, कान्हा वर्मा , जीराखन जायसवाल, झूला निषाद, अनिल पांडे ,राम गोपाल द्विवेदी, दिनेश साहू, भारत जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।