छत्तीसगढ़

विधायक कप रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

बीजापुर । मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में जि़ला मुख्यालय बीजापुर के इंदिरा प्रियदर्शानी मिनी स्टेडियम में पिछले तीन सप्ताह से चल रहे जि़ला स्तरीय विधायक कप 202& रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट का शुक्रवार 28 अप्रैल को भव्य समापन हुआ है। मुख्य अथिति रहे बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने प्रतियोगता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को पुरस्कृत कर सभी खिलाडिय़ों के उज्वल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विधायक विक्रम मंडावी की ओर से 111111 रु. नगद एवं कप, द्वितीय पुरस्कार 51111 रु. एवं कप और तृतीय पुरस्कार 21111 रु. एवं कप के अलावा मेन ऑफ़ द मैच, मेन ऑफ द सीरिज़, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, हैटट्रिक विकेट, हैटट्रिक छक्का, प्रत्येक शतक और अर्धशतक बनाने सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रतियोगिता में रखे गये थे।प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीजापुर की एपिक ब्लास्टर और बीजापुर की ही चिकटराज की टीमों के मध्य हुआ विधायक विक्रम मंडावी के हाथों हुए टॉस को एपिक ब्लास्टर ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 12 ओवर में 1&0 रन बनाया। 1&1 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिकटराज बीजापुर की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट गवाकर महज़ 90 रन ही बना सकी। इसके साथ ही एपिक ब्लास्टर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए विधायक कप अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मेन ऑफ़ मैच के अलावा मेन ऑफ़ द सीरिज़ और बेस्ट बल्लेबाज़ अमन तोकल को चुना गया जिन्होंने इस पूरे प्रतियोगिता में एक शतक भी लगाया।क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, छ.ग. राÓय युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, पीसीसी सदस्य Óयोति कुमार, जनपद अध्यक्ष बोधि तेलम, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, राजेश जैन, सुरेश चंद्राकर, महिला कांग्रेस की शेख़ रजिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, वरिष्ठ पत्रकार याकूब ख़ान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विधायक कप के फाइनल मैच का लुत्फ़ उठाते हुए मैच को यादगार बनाया मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के संरक्षक जितेंद्र हेमला ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए सभी का मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की ओर से आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button