https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

किसानों को खेती के लिए 299 बैटरी स्प्रेयर व 65 नग पवार विडर बांटे गए

गीदम । गीदम में डीएमएफ योजना अंतर्गत बुधवार को किसानों को जनपद अध्यक्ष अन्ति वेंक द्वारा कृषि यंत्र का वितरण किया गया। इसके तहत किसानो को बैटरी स्प्रेयर एवं पवार विडर का वितरण किया गया। जिसमे 299 नग बैटरी स्प्रेयर व 65 नग पवार विडर किसानों को बांटे गए। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अंति वेक ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य मे कृषि यंत्रों की अति आवश्यकता होती है जिसे खरीद पाना छोटे किसानों के लिए मुश्किल भरा है। छोटे किसानों को भी कृषि कार्य हेतु डीएमएफ मद से कृषि यंत्र प्रदान किए जा रहे हैं जिससे वह आसानी से कृषि कार्य कर सकें। साथ ही कृषि यंत्र खरीदी के लिए सरकार जरूरतमंद किसानों को सब्सिडी भी देती है । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संगीता नेताम , सुलोचना कर्मा , मद्दा राम , कृषि विभाग के एसएडीओ आर एस नेताम , सभी आरएईओ,एटीएम, बीटीएम व बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button