https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

किसान सड़क में रख रहे धान आवागमन में हो रही परेशानी

अंवरी । खराब मौसम के चलते धान के फसल खराब होने से बचने के लिए सेमरा,सुपेला, सिलघट एवं सिर्वे सहित अंचल के किसान सड़क में धान को बेचने के लिए सूखा रहे हैं जिससे सड़क में आने जाने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है7 अगर ऐसा रहा तो राहगीरों को बड़ी दुर्घटनाओ सामना करना पड़ सकता है7 जब हमारे संवाददाता के द्वारा किसान को पूछा गया तो किसान ने अपनी दर्द बयां करते हुए बताया की खराब मौसम के चलते कुछ दिन पहले बारिश हुई है जिसमें हमारे फसल भीग चुके हैं अगर इसे नहीं सुखाएंगे तो यह अंकुरित हो जायेगा 7धान को सुखाने के लिए हमारे पास जगह नहीं है तो हम लोग इसे सड़कों में सुखाने मजबूर हैं7 एक किसान ने बताया कि अगर सही वक्त पर टोकन कटा होता तो हमें सड़क में धान सूखाने की जरूरत नहीं पड़ती टोकन नहीं मिलने के कारण व बारिश के वजह से हमारे फसल भीग गए जिसके चलते हमें धान सुखाना पड़ रहा है वही मिली जानकारी अनुसार अभी वर्तमान स्थिति में समिति कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा ऑनलाइन टोकन व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी की जा रही है, जिससे टोकन के लिए धान खरीदी में किसानों को भारी भीड़ लगानी पड़ रही है7 किसानों द्वारा ऑनलाइन टोकन बुक कराने से पहले वे उस दिनांक से आगे दिनांक तक टोकन जारी कर रहे है और तो और किसानों के द्वारा धान खरीदी केंद्र में टोकन के लिए चक्कर काटने पर ऑनलाइन टोकन काटने की हिदायत दी जाती है,जिससे किसान को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है किसानों की समस्या का पूर्ण जिम्मेदार धान खरीदी आपरेटर व व्यवस्था में कमी के परिणाम स्वरूप झेलनी पड़ रही है।और यह असुविधा लगभग सभी धान खरीदी केन्द्रो मे देखने को मिल रही है7अगर ऐसा रहा तो बड़ी दुर्घटना में देर नही ?

Related Articles

Back to top button