https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अरूण छाबड़ा को नई दिल्ली में गोल्ड मैडल के साथ मानद उपाधि डॉक्टरेट से नवाजा गया

भाटापारा । विगत कई वर्षों से मानवसेवा/समाज सेवा के क्षेत्र के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य एवं रिसर्च पेपर्स के आधार पर समाजसेवी अरूण छाबड़ा को सोशल अवेयरनेस एण्ड पीसी यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा यूएसए नई दिल्ली में गोल्ड मैडल के साथ मानद उपाधि डॉक्टरेट से संमानित किया गया विगत कई वर्षों से क्षेत्र एवं देश के अंतर्गत मानव सेवा में की भावनाओं को लेकर प्रशासनिक एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत मानव सेवा एवं मानव उत्थान की भावना से ओत-प्रोत होकर क्षेत्र प्रदेश राष्ट्रीय स्तर में कार्यक्रम में संमलित होकर एवं कर्तव्य परायणता के आधार पर जो मानव कल्याण हेतु उनके द्बारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है जैसे स्वास्थ्य विभाग,। खेलकूद, सांस्कृतिक, साहित्य, एवं ब्लड डोनेशन कैंप दान सेवा भावना एवं भाव पीढ़ी को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करना हम सब के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
उन्होंने गोल्डन बूक आफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया एवं एंटी करेपशन फाऊंडेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है समाजिक कई मानव कल्याण कर रही संस्था से जुड़े है अरूण छाबड़ा ने विगत वर्षों में मानव सेवा के क्षेत्र में अपने पिता की पुण्यस्मृति में विगत 6 बर्ष से शव वाहन स्वर्ग रथ की अत्यावश्यक नि शुल्क सेवा से 3000 से अधिक की सहायता कर करौना वैक्सीन टीका करण कराने शासन का सहयोग कर करौना योद्धा के रूप में अपनी पहचान बनाई है 400 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों संमानित किया जा चुका है अरुण छाबड़ा को सम्मान प्राप्त होने पर नितिन भंसाली हरपाल सिंह भामरा रश्मित खुराना हर्ष अग्रवाल सुधीर मिश्रा अजय कांत शुक्ला राजकुमार मल आलोक मोदी देवेंद्र भृगु कैलाश बलानी तंजीव अरोरा दिनेश सोनी इकबाल अहमद अजय गुप्ता सूरज शर्मा गुलशन वर्मा राजा टुटेजा देवेंद्र सचदेव कन्हैया सेठी सुनील छाबड़ा गोपाल शर्मा राज कुमार छाबड़ा आकाश छाबड़ा पूर्वाश छाबड़ा ने शुभकामनाएं व बधाई दी।

Related Articles

Back to top button