खरसिया में जल्द बनेगा परशुराम भवन:जगन्नाथ शर्मा
खरसिया । नगर में होने वाले सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में खरसिया का ब्राम्हण समाज बढ़चढ़कर हिस्सा लेता है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को भगवान परशुराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमे ब्राम्हण समाज के लोगों ने विभिन्न खेल खुद आयोजन किया और पूजा पाठ कर भव्य शोभा यात्रा निकाली । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया एवं परशुराम ट्रस्ट के सानिध्य में समाज के युवाओं द्वारा 3 दिनों तक विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी सजाओ, थाली सजाओ, कैरम बोर्ड, लूडो, बैडमिंटन तथा क्रिकेट प्रतियोगिता का बेहतरीन आयोजन किया गया था जिसमें समाज के युवक युवतीयों सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 22 अप्रैल शनिवार को प्रात: 10:00 बजे भगवान परशुराम चौक में स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई उसके बाद सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो शहर भ्रमण करते हुए परशुराम चौक पहुंचकर समाप्त हुई। नगर में प्रस्तावित परशुराम भवन स्थल पर समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में परशुराम धर्मदा ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी पंडित जगन्नाथ शर्मा के कर कमलों से परशुराम भवन के लिए पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ा गया उसके बाद ब्राम्हण समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जिसमे ढोल ताशे करमा नृत्य एवं डीजे की धुन पर ब्राम्हण समाज के लोग जयकारा लगाते हुए उत्साह और उमंग से भरपूर होकर आगे बढ़ते जा रहे थे, यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए परशुराम चौक पर समाप्त हुई उसके बाद पूजा अर्चना कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय आए बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। वही ब्राम्हण समाज के प्रमुख व ट्रस्टी जगन्नाथ शर्मा ने बताया खरसिया में भव्य परशुराम भवन बनेगा। शोभा यात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा पेयजल आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक के साथ समाज के लोगों का स्वागत किया गया ब्राह्मण समाज एवं परशुराम ट्रस्ट खरसिया ने सभी का आभार प्रकट किया है।