https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रदर्शन के बाद सीएमओ को सौंपा मांगों का ज्ञापन

डोंगरगढ़ । भाजपाई के द्वारा आज मांगों को लेकर नगर पालिका पहुंचे व नगर पालिका का घेराव कर धरने पर बैठकर नारे बाजी की गई. पुलिस बल के द्वारा बेरिग्रेट लगाकर नगर पालिका के गेट के बहार ही रोकने का प्रयास किया गया पर वे बेरिग्रेट हटाकर मुख्य गेट के पास आकर धरने पर बैठे, जिसके बाद मांगो को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि अधोसंरचना मद का टैंडर 13 सितंबर 22 को यथावत रखा जाए, 14वें वित्त की राशि से कांग्रेस के 12 वार्डो में राशि खर्च की गई परिषद की बैठक में एजेंडे में विषय लाया गया था की बचे हुए 12 वार्ड के विकास के लिए 15वें वित्त की राशि से विकास कार्य कराया जाए इस बारे में जानकारी दे यह विषय परिषद में पास किया गया था, कचरे से खातू बनाने वाली मशीन का भौतिक सत्यापन एवं मूल्यांकन कराया जाए, पट्टा वितरण का सर्वे पूरे नगर पालिका क्षेत्र में हो। सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए पार्षदों के वार्ड से भेदभाव न करे, शहर में दोनों मुख्य मार्गों में हुए डामरीकरण कार्य की जांच में कार्य गुणवत्ताहीन पाए जाने के बाद भी ठेकेदार को भुगतान किया गया कारण बताए तथा उक्त ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही हुई जानकारी देवे, टूरिस्ट लाज के बाजू में 3 माह पूर्व बनी सी सी रोड का भौतिक सत्यापन कराया जाए, सतबहनी रोड में एक साल में दो बार मैटनेंस कराया गया है जो की गुणवत्ताहीन कार्य किया गया फिर भी आज रोड चलने लायक नही है ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की जाए, कांग्रेस सरकार ने 2018 विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी की संपत्तिकर आधा करेंगे उसमे क्या कार्यवाही की गई जानकारी देवे, पिछले 2 वर्षों में किन किन वार्डो में मरम्मत व संधारण की राशि से कार्य किया गया है जानकारी दे, वर्ष 2020-21 2021-22, 2022-23 में कोटेशन से क्या क्या कार्य कराये गये जानकारी देवें, इन सभी बिंदुओं की जांच। दिवस के भीतर करवाकर कार्यवाही करें एवं अधोसंरचना मद का टैंडर 13 सितंबर -2022 जो आपके द्वारा निरस्त किया गया है उसे यथावत रखे अन्यथा बड़ा आंदोलन भाजपा के पार्षदों एवं डोंगरगढ़ की जनता के द्वारा किया जायेगा इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन मेश्राम, सुनील जैन तुलसी मिश्रा, पार्षद अमित छाबड़ा राजेश गजभिये राकेश अग्रवाल अनिता लोकेश इंदुरकर काजल डोंगरे, कुसुम मरकाम जितेन्द्र गेन्द्रे सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button