https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए दिखा बड़ा उत्साह

दंतेवाड़ा । लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत आज देश के 21 राज्यों के 102 सीटों पर वोटिंग हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के 11 में से मात्र 1 सीट बस्तर लोकसभा सीट के लिए आज मतदान चल रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते बस्तर में चुनाव आयोग के सुरक्षा के एहतियातन पहले चरण में मतदान करने का फैसला लिया था जिसके तहत आज सुबह 7 बजे से लोग अपने अपने नजदीकी बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। मतदान शाम 3 बजे तक चलेगा। बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं मुख्य मुकाबला भाजपा के महेश कश्यप एवं कांग्रेस के कवासी लखमा के बीच होना माना जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 45.86 प्रतिशत मतदान होने की सूचना निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी की गई है।दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा सीट की बात करें तो जिले में कुल 273 मतदान केंद्र हैं जिनमें करीब 1 लाख 89 हजार मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे। गर्मी अपने पूरे शबाब पर है प्रचंड गर्मी के चलते ज्यादातर मतदाता सुबह सुबह ही बूथों पर पहुंच गए थे। सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शहरी क्षेत्रों के बूथों पर लंबी लंबी कतारें लग गई थी। सुबह 11 बजे के बाद शहरी बूथों पर भीड़ काफी कम हो गई थी मतदाता बड़े आराम से आकर बूथों पर वोट डाल जाते रहे। वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो अंदर के कई मतदान केंद्रों में कतारें देखने को मिली। मगर यहां भी वो नजारा देखने को नहीं मिला जो अमूमन विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलता रहा है। महुआ का सीजन होने से ज्यादातर गामीण सुबह से ही जंगलों में महुआ बिनने चले जाते हैं इस कारण भी अंदरूनी क्षेत्रों में कई बूथों पर भीड कम दिख रही है। वहीं कई लोग वोट करना चाहते हैं मगर कडक धूप एवं बेतहाशा गर्मी के चलते घरों से निकल नहीं पा रहे यह भी एक मुख्य वजह है कि बूथों पर वो रस नहीं दिख रहा जो अमूमन चुनावों में देखने को मिलता था। ऐसा भी नहीं कि हर बूथ पर भीड़ गम रही। गीदम, कुआकोंडा ब्लाक के कई अंदरूनी मतदान केंद्रों में जबरस्त भीड़ देखने को मिली है। गीदम के आसपास के मतदान केंद्रों में भी लंबी लंबी कतारें देखी गई है। दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने अपने परिवारजनों के साथ सुबह 9 बजे अपने गृहग्राम कासोली के बूथ क्रमांक 47 मंझारपारा कासोली बूथ पहुंचकर मतदान किया। मतदान कर चैतराम ने अपने क्षेत्र की जनता को कहा कि सभी लोग अपने घरों से निकलें और इस महापर्व में हिस्सेदारी अवश्य निभाएं, मतदान अवश्य करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कत्र्तव्य निभाएं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पीने के लिए स्वच्छ पानी, छांव, शेड एवं बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांग मतदाताओं को लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं थी दिव्यांग एवं बुजु्रर्ग मतदाता बिना किसी परेशानी के बूथों पर मतदान कर सकें इसके लिए भी पूरी व्यवस्था चुनाव अधिकारियों की ओर से की गई थी। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों में सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंध किए गए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की तगड़ी व्यवस्था की गई है। लोग बेखौफ होकर घरों से निकलकर वोट करते देखे गए। 273 पोलिंग बूथ में से 155 अतिसंवेदनशील, 67 संवेदनशील, 51 सामान्य एवं 31 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखे गए हैं। दोपहर 12 बजे तक बस्तर संसदीय क्षेत्र के किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की हिंसा या चुनाव बाधित होने या ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी गौरव राय ने चितालंका बूथ पर किया मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने चितालंका के बारसापारा के मतदान केंद्र क्रमांक 88 में पहुंच कर मतदान किया है। कलेक्टर एवं एसपी ने बकायदा लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके साथ ही सेल्फी जोन में खडे होकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने सेल्फी भी खिंचवाई। मतदान के बाद स्याही लगी उंगलियों ने दिखाते हुए जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता से अपील करते कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर जिले के सभी मतदाताओं को अपने घरों से निकलकर अपने अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर अवश्य ही मतदान करना चाहिए क्योंकि यही हमारी देश की खूबसूरती है। देश ने संवैधानिक प्रक्रिया हमें दी है जिसका उपयोग चुनाव में वोट डालकर सभी को करना चाहिए। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिाकरी मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है। विकसित एवं सशक्त भारत के निर्माण में मतदान आवश्यक है । दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी किया।

Related Articles

Back to top button