https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हजारों रुपए के नशीले टेबलेट के साथ पुलिस ने युवक को दबोचा

पत्थलगांव । जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर पत्थलगांव पुलिस के नवनियुक्त एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल , थाना प्रभारी भानु प्रताप चंद्राकर द्वारा नशीले पदार्थ टैबलेट के साथ अंबेडकर नगर निवासी संदीप अग्रवाल को हजारों रुपए के टैबलेट के साथ पकडऩे में सफलता प्राप्त की मामला इस प्रकार है कि पत्थलगांव थाना प्रभारी भानु प्रताप चंद्राकर ने नशीले पदार्थ के बिक्री करने की लगातार मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी जिसको लेकर थानेदार द्वारा पकडऩे के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया था थाना प्रभारी को सूचना मिली कि अंबेडकर नगर निवासी संदीप अग्रवाल मोटरसाइकिल से नशीले टैबलेट की बिक्री करने के लिए पहुंच रहा है जिसके लिए थाना प्रभारी द्वारा बंदिया खार चौक के पास संदीप अग्रवाल के दिखाई देने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जहां संदीप अग्रवाल एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल में सीजी 13 एआर 2645 नंबर मोटरसाइकिल में एक थैली में नशीला टैबलेट रखा हुआ था मौके पर तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में रखें 28 रैपर जिसमें 672 नग इस स्माजमो प्रॉक्सी वन प्रतिबंधित नशीले टैबलेट मिला पुलिस द्वारा आरोपी संदीप अग्रवाल पिता स्वर्गीय छेदीलाल अग्रवाल अंबेडकर नगर निवासी को धारा 22ष् 27 ए 08 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया ।नशीले पदार्थ को पकडऩे के लिए मिथिलेश यादव, आशीषन टोप्पो ,कमलेश्वर वर्मा पदुम वर्मा ,ताराचंद साइबर सेल के उपनिरीक्षक हरिशंकर, आरक्षक अनिल सिंह की विशेष सराहनीय भूमिका रही।पत्थलगांव एसडीओपी धुवेश जायसवाल ने कहा कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र से नशे एवं अवैध काम करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जावेगी एवं आरोपी किसी भी तरह से बक्से नहीं जाएंगे।

Related Articles

Back to top button