https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विचार क्रांति से होगा युग परिवर्तन:हिमांशु साहू

उतई । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्ववाधान में आयोजित एक दिवसीय ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम में 10 जिलों के 55 एनवाईवियो ने ग्राम हनोदा का भ्रमण किया।जिसमें विशेष रूप से ग्राम के युवा जन कल्याण संगठन व गायत्री परिवार द्वारा की जाने वाले सामाजिक,धार्मिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।जिसमे 5 एकड़ में फैले श्री राम उपवन जहाँ 1400 से ज्यादा वृक्ष पंचायत द्वारा लगा कर छोड़ दिए गए थे जिसे युवा संगठन व गायत्री परिवार द्वारा पिकनिक स्पॉट की तरह तैयार किया जा रहा,युवा संगठन कार्यालय जो एक जर्जर भवन था जिसे युवाओ ने सर्वक्षेष्ठ युवा संगठन दुर्ग जिला के इनाम की प्राप्त राशि से संवारा है जहाँ कुछ दिनों में व्यमशाला व विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा साथ ही हरित सरोवर अभियान स्थल जहाँ पूर्वजो की स्मृति में ईव संगठन,गायत्री परिवार व ग्रामीणों द्वारा रोप गए पौधे जो आज पेड़ का रूप ले चुके है उसका का भ्रमण करा कर,ग्राम में चल रहे विभिन्न अभियानों की वृस्तृत जानकारी गायत्री ज्ञान मंदिर प्रांगण में युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल व युवा कार्यकर्ता गायत्री परिवार हिमांशु द्वारा प्रदान की गई।जिसके मुख्य रूप में ग्राम हनोदा में मनाए जाने वाले ग्राम जन्मोत्सव से खूब प्रभावित हुए।आये हुए एनवैवियो द्वारा ग्राम में संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान,नशा मुक्ति रैली,बाल संस्कार शाला से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल पूछे जिनका युवा संगठन द्वारा सटीक और सरल रूप में दिया गया।
युवा कार्यकर्ता हिमांशु साहू ने कहा युवा संगठन विचार बदलने का काम करती है विचार क्रांति से ही होगा समाज निर्माण युग निर्माणजिला युवा अधिकारी श्री नितिन शर्मा ने कहा यह युवा संगठन एकमात्र ऐसा युवा संगठन है जिसमे अपने इनाम में जीती 25000 रुपए को लगा कर जर्जर पड़ी भवन को अपना खुद का कार्यालय स्थापित किया है और यह गांव पूरे भारतवर्ष के पहला गांव है जो अपना जन्मोत्सव मनाता है जिसकी तारीफ खुद देश के प्रधानमंत्री कर चुके हैकार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री भीमराव रंगारी,जिला युवा अधिकारी एनवाईके दुर्ग श्री नितिन शर्मा,मोहन लाल सोनी,माइंड पवार ट्रेनर जितेंद्र सोनी,सरपंच श्री तेजराम चंदेल,युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल,कोषाध्यक्ष राकेश साहू,सचिव आदित्य भारद्वाज शौर्य युवा संगठन,स्वच्छता प्रभारी रविश साहू,कुलेश्वरी, विभा,भूपेंद्र,अरुण सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button