https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जावंगा में 5 दिनों से सड़क किनारे घायल पड़े मवेशी का गौ सेवकों ने कराया इलाज

गीदम । गीदम के जावंगा एजुकेशन सीटी में मुख्य मार्ग किनारे एक गौ वंश मवेशी अपने मालिक की लापरवाही की वजह से पिछले लगभग 5 दिनों से घायल अवस्था मे पड़ा था जिसे गुरुवार को गीदम के गौ सेवको ने अस्पताल पहुचाया । मिली जानकारी अनुसार मवेशी शनिवार रात एक अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके बाद घायल मवेशी का शनिवार शाम प्रारंभिक उपचार गो सेवको के माध्यम से पशु विभाग द्वारा कराया गया । इधर घटना के तुरन्त बाद पशु मालिक के पहुचने के बाद ईलाज की पूरी जिम्मेदारी पशु मालिक ने तो ले ली थी लेकिन 5 दिनों तक पशु मालिक ने ईलाज के प्रति गम्भीरता नही दिखाई , घायल मवेशी बारिश के बीच सड़क किनारे घटना स्थल पर ही पड़ा रहा । नतीजन मवेशी के पैर व अन्य जगहों पर कीड़े पडऩे लगे। इस बात की खबर लगते ही गौ सेवक संस्था व गीदम के गौ सेवक युवको ने घायल मवेशी को निजी वाहन से पशु चिकित्सालय पहुचाया जहा मवेशी का ईलाज जारी है । बता दे कि इन दिनों बरसात के समय लगातार मवेशियो की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढऩे लगी है। इसमे सीधे-सीधे पशु मालिक भी लापरवाह नजर आ रहे है , जो मवेशियो को खुले में छोड़ रहे है । जब सड़क दुर्घटना होती है तो पशु मालिक का अता पता नही होता है नतीजन पशुओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । इस तरह की घटना के दौरान नगर के गो सेवक दल व पशु चिकित्सालय गीदम की टीम लगातार गम्भीरता बनाये रखते है लेकिन कही न कही पशु मालिको के लापरवाही से नाराजगी भी देखने को मिलती है ।
गौ रक्षक दल के राजेश सुराना ने बताया कि बरसात के समय सड़क पर मवेशियो का जमावड़ा बना रहता है , सड़क दुर्घटना होने पर इसका खामियाजा घायल व्यक्ति व घायल मवेशी को ही भुगतना पड़ता है । घटना के समय कई बार मवेशी मालिको का पता भी नही होता । इधर प्रशासन भी इसे लेकर कुछ खास कदम नही उठा रही । बरसात के समय सड़क किनारे बैठे मवेशियो को लगातार काऊ कैचर से पकडऩे का कार्य जारी रहना चाहिए जिससे मवेशियों की वजह से होने वाले सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण हो सके ।

Related Articles

Back to top button