https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा नेताओं का फूटा गुस्सा, अब खुलकर किया विरोध

राजिम (छुरा) । जिले के राजिम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का विरोध अब खुलकर सामने आ चुका है, भाजपा नेता और कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध खुलेआम कर रहे है।और पार्टी में भाजपा नेताओं का इस प्रत्याशी के प्रति बगावत देखने को मिल रहा है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक आज जिले के छुरा रेस्ट हाऊस पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजिम विधानसभा के कोर कमेटी की बैठक रखी थी ।इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ा पार्टी के कद्दावर नेता भाजपा प्रत्याशी के चयन को गलत बता रहे है, पार्टी नेताओं का आरोप है, कि भाजपा ने राजिम विधानसभा में एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जो 2 साल पहले जोगी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए है, पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है, कि रोहित साहू न तो पार्टी के विचारधारा से सरोकार रखते है, और न ही इनका पारिवारिक बैकग्राउंड भाजपा से मेल खाता है।तथा पार्टी के रीति नीति से परे व्यक्ति को भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित की है।जो यहां के नेताओ को नही सुहा रहा है।, ऐसे में विरोध होना आम बात है, इस मामले में भाजपा के बड़े नेता भले ही सब कुछ ठीक होने की बात कह रहे हैं।मगर राजिम विधानसभा में भाजपा में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गई है, अब देखना ये होगा कि प्रत्याशी बदलने की मांग पर संगठन क्या रुख अपनाती है, और अगर प्रत्याशी न बदला गया तो तो घर के भीतर ही चल रहे विरोध से पार्टी कैसे निपटेगी ।बता दे की मतदाता पुनरीक्षण के बहाने डैमेज कंट्रोल कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमे शक्ति केंद्र प्रभारी सहित गरियाबंद जिला के भाजपा।नेता सम्मिलित हुए थे इस बीच जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने बैठक से रोहित साहू को जाने को कहा फिर बैठक में मौजूद पूर्व अध्यक्ष रामकुमार साहू, अशोक राजपूत, रामूराम साहू ,संदीप शर्मा, श्वेता शर्मा, आशीष शर्मा , पूनम यदु मुरलीधर सिन्हा ने रोहित साहू को टिकट बंटवारे को लेकर खुल्लम-खुल्ला विरोध किया और अगर इस सीट पर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो भाजपा का हारना तय है ऐसे में राजिम विधानसभा के लिए रोहित साहू को टिकट देना भाजपा के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है समय रहते अगर इसका इलाज भाजपा।अगर नही कर पाया तो यह सीट कांग्रेस के पाले में जाते दिख रहा है ।विधान सभा चुनाव में लगभग 2 माह रह गया है।और अब ये अंतर्कलह खुला कर आम जनता के बीच आ चुका है। जो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।और तरह तरह के प्रतिक्रियाय भी देखने को मिल रहा है।जो इस बार राजिम विधानसभा चुनाव को काफी रोचक बनाएगा ।

Related Articles

Back to top button