https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मेहंदी उत्सव के साथ होगी श्याम महोत्सव की शुरुआत

पत्थलगांव । राधा के मेहंदी उत्सव के साथ इस बार श्याम महोत्सव की शुरूवात होने जा रही है,भव्य श्याम मंदिर का एक वर्ष पूरा होने पर श्याम सेवा समिती द्वारा चार दिन का श्याम महोत्सव मनाया जायेगा,जिसकी शुरूवात मेहंदी उत्सव के साथ 8 अपै्रल से श्याम मंदिर परिसर मे होगी। श्याम सेवा समिती के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल,प्रवीण गर्ग,सचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर परिसर मे बने भव्य श्याम मंदिर के एक वर्ष पूरे होने की खुशी मे 8 अपै्रल से 11 अपै्रल तक श्याम महोत्सव मनाया जायेगा। एक वर्ष बाद श्याम परिसर मे फिर श्याम संावरे की महफिल सजने जा रही है,श्याम उत्सव को लेकर श्याम सेवा समिती एवं श्याम सखा परिवार द्वारा पिछले कई दिनो से तैयारियां की जा रही है। समिती के लोग बताते है कि इस बार श्याम महोत्सव को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक वर्ष पूर्व मंदिर के स्थापना पर्व पर श्याम उत्सव बेहद भव्य तरीके से मनाया गया था,जिसकी चर्चा जशपुर जिला ही नही वरन् पूरे राज्य मे थी,इस बार श्याम उत्सव को लेकर लोगो मे अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। समिती के पदाधिकारीयों का कहना है कि शहर को दुल्हन सा सजाकर स्वागत द्वार तैयार कराये जायेंगे। बाहर से आने वाले लोगो के लिए खास प्रबंध किये गये है,8 अपै्रल से मेहंदी उत्सव की शुरूवात होगी,जिसके बाद 9 अपै्रल के श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन दिल्ली से आने वाले श्याम मनहर एवं बंगाल की सुश्री मीनू दुबे द्वारा किया जायेगा,इन कलाकारो द्वारा मनमोहक नृत्य वाटिका सजायी जायेगी। 10 अपै्रल दिन सोमवार की संध्या 4 बजे दुर्गा मंदिर से प्रसिद्ध श्याम निशान यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा की अगुवाई सूरजगढ के हजारीलाल इंदौरिया करेंगे।।
श्याम संकीर्तन का होगा आयोजन-दिन सोमवार 10 अपै्रल को श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा,संध्या 7 बजे से सूरजगढ दरबार के राजेश शर्मा एवं कोतबा के संदीप शर्मा द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। अंतिम दिन 11 अपै्रल को कलकत्ता के प्रसिद्ध गायक जयशंकर चौधरी,जयपुर के मनीष गर्ग (घीवाला) एवं संबलपुर की शुभांगी सोनी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जायेगी। इन कार्यक्रमो को लेकर शहरवासियों मे बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। श्याम मंदिर परिसर के समक्ष आयोजन की तैयारियंा की जा रही है। विशाल पंडाल के नीचे सभी धार्मिक कार्यक्रम कराये जायेंगे।।

Related Articles

Back to top button