https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने किया सद्बुद्घि यज्ञ

गीदम । सरकार से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने नगर के महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय के सामने धरना स्थल पर हवन का आयोजन किया और सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने बताया कि यह यज्ञ छ:ग के सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश की महिला बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेडिय़ा को सद्बुद्धि देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा कर देती है तो इससे इसमें उनका और हमारा दोनों का भला होगा। हमें यदि सरकार द्वारा हमे निराश किया जाता है और हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में सरकार को इसका खामियाजा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर वह सभी काफी आश्वस्त थे कि निश्चित ही सरकार द्वारा हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा और कांग्रेस सरकार ने जनघोषणा पत्र में कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नर्सरी शिक्षकों का उन्नयन किया जाएगा। लेकिन सरकार द्वारा आज तक यह वादा पूरा नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश के उन्नति और कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने में हमारा महत्वपूर्ण योगदान है। बता दे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका विगत कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । ऐसे में अंचल में आँगनबाड़ी से जुड़ी सेवाएं भी प्रभावित हो रही है।

Related Articles

Back to top button