https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गिरीश शर्मा ने प्राथमिक स्कू ल का स्वरूप बदला आकाशवाणी ने आमंत्रित कर नवाचार पर की चर्चा

गरियाबंद । आदिवासी बाहुल्य ग्राम खट्टी में शिक्षकीय कार्य कर रहे गिरीश कुमार शर्मा का आकाशवाणी रायपुर से भेंटवार्ता का प्रसारण आज प्रात: 7.30 बजे किया गया। जिसमें गिरीश शर्मा से विद्यालय में किस प्रकार से उन्होंने नवाचार किया, उसका विद्यार्थियों को क्या लाभ हुआ, बच्चे शाला त्यागी ना हो, स्कूल में बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाई करवाई जाए ,बच्चो का मन स्कूल में कैसे लगे इन विषयो पर चर्चा की गई।
सहायक शिक्षक के रूप में शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में अपनी सेवा दे रहे गिरीश शर्मा ने विभिन्न नवाचारी गतिविधियां के साथ ही क्रीड़ा , सामाजिक , साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष भूमिका का ये निर्वाह करते आ रहे है। शैक्षणिक कार्यो में विशेष भूमिका के कारण इन्हें 2019 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षादूत सम्मान , कोविड 19 के समय ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लासेस लेने के कारण जिलाधीश द्वारा सम्मान, एवं 2022 में संकुल केंद्र द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान साथ ही समय समय पर अनेक संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मान प्रदान किया गया है। गिरीश शर्मा के इन्ही कार्यो के कारण आकाशवाणी रायपुर से इनके भेंटवार्ता का कार्यक्रम आज 13 फरवरी 2023 को प्रात: 7.30 बजे प्रसारित किया गया। इस प्रसारण के मध्य उनके द्वारा किए गए शाला में विशेष प्रयोग के बतौर शाला को एक पूरा मॉडल उन्होंने रेलगाड़ी के रूप में बनाया है दरसल इस गांव के बच्चे अपनी जिंदगी में कभी रेलगाड़ी नहीं देखे हैं और इनके पुस्तक में रेलगाड़ी का एक विषय भी है इसलिए गिरीश शर्मा ने इन बच्चों को रेलगाड़ी कैसा होता है उसकी महत्वता क्या है रेलगाड़ी से होने वाले लाभ और समय की बचत बतलाने के लिए पूरा स्कूल को रेल गाड़ी का मॉडल देकर वैसा ही रंग रोगन कर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र पैदा किया है इस विषय को देखने के लिए अन्य स्कूलों से छात्र छात्राओं के साथ ही स्कूल के शिक्षक भी लगातार यहां पहुंच कर इसकी फोटोग्राफी कर अपने स्कूलों में इसी तरह के नए प्रयोग करने के बारे में भी चर्चा विचार कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button