https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दो एटीएम काटकर लाखों रुपए की चोरी

भिलाई । भिलाई हुडको कालोनी में एक साथ दो एटीएम को काटकर उसके अंदर से लाखों का रकम पार कर दिया गया। गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन को काटने के बाद आरोपियों ने पूरा रकम निकाल लिया फिर दोनों ही बूथ को आग के हवाले कर दिया। आरोपियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज निकालकर दुर्ग पुलिस आरोपियों की पता-साजी में जुट गई है भिलाई नगर थाना अंतर्गत हुडको वार्ड 70 में बीती रात एसबीआई के दो अलग-अलग एटीएम में चोरी की वारदात हुई। पहली घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 1 बजे के करीब मिलन चौक स्थित एटीएम में हुई। उसके बाद दूसरी घटना वहां से 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित एसबीआई के एटीएम में दो से ढाई बजे के बीच हुई है। घटना को अंजाम देने तीन से चार आरोपी कार में पहुंचे थे। वे अपने साथ गैस कटर लेकर आए थे। उन्होंने पहले स्विच निकाल कर एटीएम की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को बंद कर दिया। उसके बाद अंदर जाकर गैस कटर से एटीएम को काटा। सारा रकम निकालने के बाद एटीएम को आग के हवाले कर दिया। इसी तरह उन्होंने दूसरे एटीएम में घटना को अंजाम दिया है। आग से दोनों एटीएम के एसी भी जल गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है भिलाईनगर सीएसपी विश्वदीप ने बताया कि मिलन चौक के पास वाला एटीएम जिस मकान के नीचे लगा था उसके मकान मालिक का बेटा ऊपर कमरे में सो रहा था। उसने शटर उठाने का आवाज सुना। लेकिन उसे लगा कि कोई दुकान संचालक शटर गिरा रहा है। लेकिन जब धुआं नीचे से होकर उसके कमरे में पहुंचा तो आग लगने की आशंका से परिजनों को जगाकर नीचे आया। उन्होंने देखा कि एटीएम से धुंआ निकल रहा है। पास जाकर देखा तो वहां आग लगी थी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एटीएम का सारा कैश पर हो चुका है। पुलिस को मिलन चौक वाले एटीएम के सामने स्थित मकान के सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के फुटेज मिले हैं। यह फुटेज रात एक से सवा एक बजे के लगभग का बताया जा रहा है। वहीं दूसरे एटीएम में दो बजे के आसपास वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हर पहलूओं पर गौर किया और आरोपियों तक की योजना तय की
एटीएम में गार्ड तैनात करने का निर्देश एसबीआई की तरफ से दोनों ही एटीएम में रात के समय गार्ड की तैनाती नहीं की गई थी। इससे चोरों को वारदात को अंजाम देने में और आसानी हुई। भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी व टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि एसबीआई को कहा गया है कि वह एटीएम में रात के समय गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करें एटीएम में कितना रकम था इसकी जानकारी तो एसबीआई के अधिकारियों ने अभी नहीं दी। उनका कहना है कि संडे या त्यौहार के समय वे एक एटीएम में 15-20 लाख रुपए तक कैश डालते हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने दोनों को मिलाकर 30-40 लाख रुपए की चोरी की है

Related Articles

Back to top button