https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को छात्रवृत्ति, श्रवण यंत्र, उपकरण,राशन कार्ड वितरित

गरियाबंद । सीडब्ल्यूएसएन (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों) योजना अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई। चिरायु दल द्वारा स्कूलों में स्वास्थ्य जांच परीक्षण उपरांत दिव्यांगता के लक्षण पाये गये बच्चों को आज जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सीडब्ल्यूएसएन अंतर्गत आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में आये बच्चों से बात कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, श्रवण यंत्र सहित अन्य उपकरण प्रदान किया। शिविर में 65 बच्चों को 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। कुल 110 बच्चों को उपकरण एवं दिव्यांगता प्रमाण प्रदान किया गया। साथ ही सामाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति, श्रवण यंत्र उपकरण सहित शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति, नि:शक्तजन राशन कार्ड एवं अन्य शासकीय योजनाओं से बच्चों को लाभान्वित किया गया। शिविर में सीएमएचओ डॉ. के.सी. उरांव, सिविल सर्जन डॉ. नाग, डीपीएम डॉ सोनल ध्रुव, उप संचालक समाज कल्याण श्री डी.पी. ठाकुर, डीएमसी श्री के.एस. नायक, श्री श्याम चन्द्राकर, श्री मनोज केला, समस्त बी.आर.पी. एवं चिरायु टीम सहित बच्चों के पालकगण मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के सभी ब्लाकों में 1079 बच्चों का अलग-अलग दिव्यांगता श्रेणी में चिन्हांकन किया गया है। द्वितीय चरण में सूची के आधार पर सभी ब्लाकों में चिरायु टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों का पुन: सर्वे किया जा रहा है। चिन्हांकित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए प्रत्येक बुधवार को जिला अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। साथ ही स्वाथ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यक उपकरण भी प्रदान किया जायेगा। जिन बच्चों का जिला चिकित्सालय में इलाज संभव नहीं हो पायेगा, ऐसे बच्चों को राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार के लिए भेजा जायेगा।

Related Articles

Back to top button