https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सड़को पर दौड़ रहे हैं डबल केजव्हील ट्रैक्टर,कोई कार्रवाई नहीं 

राजिम/पांडूका। अंचल में रबी फसल की बोआई चल रही है ।और इन दिनों सड़को पर डबल केजव्हील ट्रेक्टर वाहन बेख़ौफ दौड़ रहे हैं। इसकी जानकारी विभाग को होते हुए भी ट्रेक्टर वाहनों पर कोई कार्रवाई नही किया जा रहा हैं। विदित हो कि वर्तमान में रबी फसल में धान की बुआई के लिए लगातार ट्रेक्टर वाहन लगे हुए हैं, लेकिन कुछ ट्रेक्टर वाहन मालिकों के द्वारा धान बुआई के लिए मिट्टी की अच्छी तरीके से मताई होने के कारण सड़को पर बेधड़क होकर अपना ट्रेक्टर वाहन चला रहे हैं। जिससे क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल हो रहा है। लेकिन विभाग सिर्फ सड़क किनारे संकेतक बोर्ड लगाकर अपने काम से इतिश्री कर लिए है। ज्ञात हो कि शासन द्वारा डबल केजव्हील लगे ट्रेक्टर वाहन का सड़को पर चलने के लिए पाबंदी लगा दिया है। लेकिन ट्रेक्टर मालिको के मनमानी के चलते क्षेत्र में डबल केजव्हील लगे वाहन बेख़ौफ दौड़ रहे हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर माधव देवांगन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सड़कों पर डबल केजव्हील लगे ट्रेक्टर न चले इसलिए सड़क मार्ग के किनारे संकेतक बोर्ड लगाया गया है। इसके बावजूद भी डबल केजव्हील लगे ट्रेक्टर चल रहे हैं तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। यही हाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का है कुल मिला कर दोनो विभाग के जिम्मेदार कभी किसी पर कार्यवाही नही की है ।जिस कारण सड़क टूट रहा है ।
पर इससे विभाग जनबुचकर ध्यान नही देते क्यों की सड़क टूटने से इन्हे ही फायदा है ।क्यों की मेंटनेस के नाम से फंड निकलेगा और विभाग में बंदरबाट होगा और यह सिलसिला चलता रहेगा भले राहगीर परेशान होता रहें।।

Related Articles

Back to top button