https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पंजीयन दूसरे केंद्र में होने से अबूझमाड़ के किसानों को धान बेचने में हो रही परेशानी

नारायणपुर । नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के बासिंग में एक महीने बाद धान खरीदी की शुरुवात तो हुई लेकिन अबूझमाड़ के किसानों का पंजीयन दूसरे धान खरीदी केंद्र में हो जाने से किसान परेशान है । लगभग 258 किसानों का पंजीयन ओरछा खरीदी केंद्र के जबगुण्डा गांव में जुड़ गया है अब जब तक सुधार नहीं हो जाता बासिंग धान खरीदी केंद्र के किसान धान नही बेच पाएंगे । वही कई किसानों को पिछले साल के धान का बोनस भी नही मिलने की बात कही । वही अबूझमाड़ के ओरछा के लेम्पस प्रबंधक ने पंजीयन सुधार के लिए लेटर लिखने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए । नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के किसानों को धान बेचने में ज्यादा दूरी तय करने की समस्या और समय की बचत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने नवीन धान खरीदी केंद्र खोले । लेकिन इन धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्था और लापरवाही का खमियाजा अबूझमाड़ के किसानों को भुगतना पड़ रहा है । 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुवात हुई अबूझमाड़ के बासिंग और कोहकामेटा में विद्युत नही होने के चलते टोकन नही कट पाया था अब जब विद्युत इन केंद्रों में आ गई तो बासिंग धान खरीदी केंद्र में धान बेचने पहुंच रहे किसानों को टोकन के लिए परेशान होना पड़ रहा है । बासिंग धान खरीदी केंद्र के 258 किसानों का पंजीयन ओरछा धान खरीदी केंद्र के जबगुण्डा गांव में जुड़ जाने से टोकन नही मिल रहा है । अब जब तक सुधार नहीं हो जाता किसान धान नही बेच पाएंगे वही कई किसानों को पिछले वर्ष के धान का बोनस भी नही मिलने की बात किसानों ने कही । वही बासिंग धान खरीदी केंद्र के किसानों के पंजीयन में हुई गलती को लेकर ओरछा लेम्पस प्रबंधक महावीर से सवाल पूछने पर उन्होंने साफ्टवेयर में गलती हो जाने की वजह से ओरछा धान खरीदी केंद्र के जबगुण्डा गांव में दिख रहा है जिसके सुधार के लिए लेटर लिखा गया है जैसे ही सुधार होता है किसानों को टोकन जारी कर उनका धान खरीदी जायेगा ।

Related Articles

Back to top button