https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीएम की रायपुर आमसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित करने पर बैठक में जोर

महासमुन्द । 2 जुलाई को जिला भाजपा कार्यालय में महासमुन्द में ,आगामी 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला भाजपा महासमुन्द के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक सांसद चुंन्नीलाल साहू एवम जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई । सांसद चुंन्नीलाल साहू ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को मोदी जी के आगमन और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ।जुलाई को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन रायपुर के साइस कालेज मैदान में होने जा रहा । छग में 6 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व मोदी जी का आगमन काफी महत्वपूर्ण और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार करने वाला है । उनके स्वागत और सम्मान में हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करना है । जिला संगठन प्रभारी जंगन्नाथ पाणिग्रही ने बैठक में उपस्थित जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओ की प्रधानमंत्री मोदी जी आमसभा में उपस्थिति सुनिश्चित करने जिले के सभी 18 मंडलों के अध्यक्षो और प्रमुख पदाधिकारीयो को वाहन से सम्बंधित व्यवस्था की जिम्मेदारी देते हुए,मोदी जी के आगमन पर रायपुर में कार्यकर्ताओं और आम जनता की उपस्थिति का आह्वान किया । जिला सँगठन प्रभारी ने कार्यकर्ताओं और आम नागरिको की उपस्थिति सफलता पूर्वक हो सके इसके लिए अभी मंडलवार प्रभारियों की नियुक्ति भी किया । सभी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया, जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने भी बैठक में अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का 9 साल बेमिसाल कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और सेवा ,सुशासन एवम गरीब कल्याण के लिए गए मोदी सरकार के कार्यो को धन्यवाद ज्ञापित करने हम सभी को उनके सम्मान और अभिनन्दन के लिए अपनी उपस्थिति देना है । बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ,जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, संजय शर्मा, पूर्व विधायक परेश बागबाहरा,प्रीतम दीवान, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंग गोल्डी,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू,सांसद प्रतिनिधि सन्दीप दीवान , भाजपा के जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्षगण ,मण्डल कार्यसमिति,जनप्रतिनिधिगण, एवम मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button