https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने बस्तर और भानपुरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया औचक निरीक्षण

जगदलपुर । कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. बुधवार को अपने बस्तर विकासखंड के निरीक्षण दौरे में बस्तर और भानपुरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 4, 6 और 10 वीं के छात्रों से अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान और गणित विषय से संबंधित सवाल पूछे। छात्रों ने भी बेझिझक कलेक्टर के सवालों का जवाब दिया। कलेक्टर ने आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या के आधार पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी देने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल में जाति प्रमाण पत्र की स्थिति का भी संज्ञान लिया और पात्र छात्रों को प्रमाण पत्र जारी करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विजय ने आत्मानंद स्कूल की प्रयोगशाला का निरीक्षण कर प्रयोगशाला प्रभारी से प्रयोग के सामानों की स्थिति,लैब असिस्टेंट से प्रयोग की गतिविधि की आवश्यकता से सम्बंधित सवाल किए। उन्होंने लैब असिस्टेंट की बेसिक स्कील को सुधार करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने भी जीव विज्ञान विषय के प्रयोग में उपयोग की जाने वाली सामानों के संबंध में लैब असिस्टेंट से जानकारी ली। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित शिक्षा विभाग के विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button