https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एमपी और महाराष्ट्र से शराब की खेप लेकर आ रहे तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

डोंगरगढ़ । धर्मनगरी में शराब की धारा अविरल बह रही है और शराब कोचिये पैसा कमाने के चक्कर में एमपी व महाराष्ट्र से शराब की खेप ला डोंगरगढ़ में खपाया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर बोरतलाव डोंगरगढ़ के बीच अरोरा पोल्ट्री फार्म के पास पर बाइक सवार दो लोगों को रोकने पर भागने की कोशिश करने लगे व पीछा कर मोटर साइकिल सहित एक आरोपी को धर दबोचा व एक आरोपी फरार हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शराब की खेप लाने का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है और गुप्तचर की माने तो कई प्रकार की चारपहिया एवं दोपहिया गाडिय़ों से शराब की तस्करी की जा रही है व रात्रि 3 बजे से प्रात: 4 बजे के बीच आउटर में खेप गिराया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की महाराष्ट्र बोर्डर के रास्ते से बोरतलाव होते हुये डोंगरगढ़ की ओर दो पहिया वाहन में 02 व्यक्तियो के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है। सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई, थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिये निर्देशित किया गया। बोरतलाव रोड आरोरा पोल्ट्री फार्म के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था। दौरान चेकिंग एक व्यक्ति कुछ दूर दो पहिया वाहन को रोक पीछे बैठे व्यक्ति को उतारकर मो0सा0 लेकर बोरतलाव की तरफ भाग गया। पीछे बैठे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडे गया। पूछताछ करने पर अपना नाम रंजन सिंह पिता हरभजन सिंह उम्र 34 साल निवासी गुरूद्वारा रोड मानगो थाना मानगो जिला पुर्वी सिंहभूम टाटा नगर झारखंड हाल कुम्हारपारा डोंगरगढ़ का होना बताये पास में रखे थैला की तलाशी लेने पर 48 बॉटल गोवा शराब मिला।

Related Articles

Back to top button