https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शासकीय हाईस्कूल नेऊरगांवकला में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया

कवर्धा । शासकीय हाई स्कूल नेऊरगांव कला में कुसुम घटा संकुल का संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसकी अध्यक्षता विवेकानंद चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में हरी कृष्ण नायक एबीईओ उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक जगजीवन हठीले संकुल प्रभारी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसुमघटा के प्राचार्य टी ताडिय़ा , ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच डीगेश चंद्रवंशी और विशिष्ट अतिथि खगेश चंद्रवंशी और समस्त प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं हाई स्कूल के प्राचार्य और संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर कक्षा पहली , छठवीं एवं नौवीं के बच्चों का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया और सभी प्रधान पाठक व्याख्याता और शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायक सर के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एवं शाला त्यागी व अप्रवेशी बच्चों को शाला तक लाने का आह्वान किया तथा बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताते हुए अच्छे से पढऩे के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिससे सभी बच्चे उत्साहित हुए इस तरह इस माहौल में शाला का प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ । अगले महीने से संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन अलग-अलग शालाओं में किए जाने का प्रस्ताव रखा गया और अंत में हाई स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अनुराधा मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button