https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उपडाकघर कोंडागांव में डाक निर्यात केंद्र का शुभारंभ

कोंडागांव । उप डाकघर कोंडागांव में डाकघर निर्यात केंद्र का शुभारंभ 5 जुलाई बुधवार को अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग श्री आरपी वर्मा सर के द्वारा फीता काटकर किया गया। अब ग्राहक विदेश में भी डाक वस्तु का निर्यात कर सकेंगे। निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्लेटफार्म को डाक विभाग के बस्तर डिविजन की ओर से शुरू किया जा रहा है। एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट छोटे व्यापारियों को कस्टम क्लीयरेंस के लिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों के समय की बचत होगी। पहले कई दिन लग जाते थे लेकिन इस प्लेटफार्म पर एक से तीन दिन में ही सभी क्लीयरेंस हो जाता है। अब इस केंद्र से यूएसए, कनाडा, यूके ऑस्ट्रेलिया, सउदी, बहरीन, बंगलादेश, जर्मनी सहित अन्य देशों में सामान निर्यात कर सकेंगे। कोंडागांव से विदेश में खेल के सामान जिसमें बैडमिंटन के रैकेट, क्रिकेट बैट, ग्लब्स, चेसबोर्ड, घडिय़ां, ब्लूटूथ डिवाइस, हैडफोन, वाइफाई डोंगल, ज्वेलरी आइटम सहित कई चीजों को निर्यात किया जाता है।
यह सुविधाएं मिलेंगी
डाकघर निर्यात केंद्र पर पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के तहत कस्टम क्लीयरेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल मिलेगी। इसके लिए किसी भी कंपनी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कंपनी या किसी भी व्यक्ति को डाक विभाग के साथ एग्रीमेंट करना होता है। इसके लिए निर्यात करने का लाइसेंस भी लेना जरूरी है डाकघर निर्यात केंद्र वर्चुअल प्लेटफार्म है। इसके माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन एंट्री कर सकते हैं। इस दौरान लेबल जनरेट होगा। इस लेबल को सामान पर चिपकाना होगा। इसकी सूचना कस्टम विभाग को चली जाएगी। किसी प्रकार का कस्टम की ओर से आब्जेक्शन होगा तो ग्राहक को अलर्ट आएगा। इसे ग्राहक ऑनलाइन अपलोड करेंगे वह कस्टम के पास पहुंच जाएगा, इससे काफी सुविधा होगी। इस मौके पर उपसंभागीय निरीक्षक आरएस मिश्रा, सीरेंद्र देवांगन, उपसंभागीय निरीक्षक जगदलपुर सतेंद्र साव, उपडाकपाल शत्रुघन निषाद, सतीश रेड्डी, संदीप राव, एसबीआई लाइफ से सुमीत कुकरेजा, कमलेश जारवाल दयाराम ध्रुव, नईम खान, डिकेश मिर्झा, राधेमोहन नाग, विदोष दिवान, योगेंद्र जांगड़े, गीतेश्वर राव,अजय सोढ़ी, भुनेश्वर देवांगन, श्वेता साहू, देवेंद्र ठाकुर, कुश पांडे, नितेश देहारी पुरुषोत्तम, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button