https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेडक्रॉस सोसायटी का शहर में हुआ गठन

पत्थलगांव। रेडक्रॉस एक स्वयंसेवी संस्था है और देश के अनेक भागों में यह संस्था अपनी शाखा बनाकर कार्य कर रही है,रेडक्रॉस सोसायटी का प्रमुख कार्य प्राकृतिक या मानवीय आपदा के शिकार लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,विगत कुछ माह पूर्व सिविल हॉस्पिटल मे रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया,जहा रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी गयी एवं ब्लाक स्तरीय समिती गठन करने पर चर्चा किया गया था। आज दिन शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी आर.एस.लाल की अध्यक्षता में यह समिति बनायी गयी है, जिसमें अध्यक्ष के रूप में अनुविभागीय अधिकारी आर.एस.लाल है। वही सचिव के रूप में ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ जेम्स मिंज को चुना गया है। रेडक्रॉस सोसायटी समिती मे अन्य पदाधिकारीयों का चयन करते हुये उपाध्यक्ष का पद नीरज शर्मा,युवा व्यवसायी प्रवीण अग्रवाल (ओ.पी.डी.पी),सहसचिव डॉ विकास गर्ग,कोषाध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी के रूप मे डॉ प्रफुल्ल लकडा को मिला है। समिती के कोषाध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल ने बताया कि समिती के गठन के बाद सर्वप्रथम सोसायटी द्वारा 3 जुलाई दिन सोमवार को विकलांग शिविर का आयोजन कराया जायेगा है।
प्रमुख सिद्धांतों पर करेंगे कार्य-:रेडक्रॉस सोसायटी समिति के सचिव डॉ जेम्स मिंज व उपाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि सोसायटी के कई प्रमुख सिद्धांत है,जिसे समिति के सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करने की योजना बनायी जायेगी। उनका कहना था कि यह संस्था पूरे देश मे 700 से भी अधिक जगह पर अपनी शाखायें बना रखी है,कमजोर लोग एवं समुदायो के स्वास्थ्य और देखभाल को बढ़ावा देने के साथ मानवता,निष्पक्षता,स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा,एकता जैसी बातें बतायी जायेगी। उन्होने कहा कि देश के विभिन्न भागों में यह संस्था बहुत ही सफलता के साथ कार्य कर रही है,इसमें शामिल होने वाले कर्मठ स्वयंसेवकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button