https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्कूलों एवं छात्रावास को साफ रखें, संक्रामक बीमारियों से बचने स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे : कलेक्टर

महासमुंद । कलेक्टर प्रभात मलिक ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा की गई उन्हें समय-सीमा के भीतर यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक, वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नेहा भेडिय़ा, सृष्टि चंद्राकर सहित अन्य जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर मलिक ने समय-सीमा की बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और प्राथमिकता से अधूरे कार्य को पूर्ण करने को कहा और जिस कार्य का प्रस्ताव नहीं भेजें है उसे तुरंत भेजने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने जिले में संचालित रीपा के संबंध में जानकारी ली, जो कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं उसको शीघ्र ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। ताकि, ग्रामीण औद्योगिक पार्क में व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ हो सके। साथ ही अर्बन औद्योगिक पार्क के लिए महासमुन्द सीएमओ को एसडीएम के साथ 3 एकड़ जमीन चिन्हांकन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। कोई भी सत्यापन शेष न रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरलीकरण प्रक्रिया अपनाते हुए ग्राम सभा के प्रस्ताव एवं वंशावली के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर मलिक ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गोबर खरीदी की जानकारी ली तथा सभी गौठानों में नियमित गोबर खरीदी करने के निर्देश देते हुए कहा कि गोधन न्याय योजनांतर्गत सभी गौठानों में नियमित वर्मी खाद बनायी जाए। कलेक्टर मलिक ने कृषि विभाग से खाद और बीज के भण्डारण तथा उठाव की जानकारी लेते हुए सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज का भण्डारण तथा किसानों की मांग तथा आवश्यकता के अनुरूप सुव्यवस्थित ढंग से वितरण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत किए जा रहे स्कूल जतन योजना तथा अन्य निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय कार्य तथा लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को गंभीरता से इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन के कार्य, सी-मार्ट सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा किए। साथ ही कलेक्टर मलिक ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानन्द विद्यालयों एवं महाविद्यालय की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय सीमा में प्रवेश एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जहां पूर्व में डायरिया व पीलिया जैसी बीमारी का प्रकोप था वहां पहले से तैयारी रखें, पानी का सैंपल इक_ा कर तथा टंकियों का सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व व स्थानीय सभी भर्तियों को जल्द ही भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टे हितग्राही को केसीसी का लाभ दिलाने सहकारिता विभाग को कैसीसी कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button