https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

कवर्धा । विधायक महोदया श्रीमती ममता चन्द्राकर जी, माननीय मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी कृषि, जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास पंचायत के साथ विकासखंड कवर्धा के ग्राम बहरमुड़ा में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई ।परम पूज्य पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनी नाम साहेब, गुरु गोसाई डॉ.भानु प्रताप साहेब के सानिध्य में आज दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को ग्राम बहरमुड़ा में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। रविवार को ग्राम बहरमुड़ा में सीसी रोड निर्माण (लागत राशि रु.196.53 लाख), किसान शेड निर्माण (लागत राशि रु.40.11 लाख), किसान भवन निर्माण (लागत राशि रु.23.92 लाख), किसान मंच निर्माण,(लागत राशि रु.14.52 लाख) कबीरसागर तालाब में सौन्दर्यिकरण गहरीकरण घाट निर्माण, स्टोन पिचिंग, वृक्षारोपण सड़क एवं मूर्ति हेतु निव निर्माण (लागत राशि रु.75.53 लाख) एवं रामसागर तालाब में गहरीकरण, घाट निर्माण, आर सीसी, नाली निर्माण कार्य (लागत राशि रु.40.24 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में *माननीय मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी* कृषि, जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास पंचायत, अध्यक्षता कर रहे *गुरुगोसाई राकेश साहेब साथ में पंडरिया विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर शामिल रहे। इस दौरान मान.मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराए गए हैं। किसानों की खुशहाली के लिए बनाई गई योजनाओं से खेती किसानी की ओर लोगों का फिर से झुकाव हो रहा है। *विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी* ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहे है। आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना, उनकी मांगों को पूरा करना हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीणों सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी , बेमेतरा जिला अध्यक्ष बंशी पटेल , कृषि मंडी अध्यक्ष नील कंठ साहू , कवर्धा महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू दुबे , कृषि मंडी उपाध्यक्ष चोवा साहू , सरपंच शारदा वर्मा , गोपाल चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button