नौ हजार फीट में बनेगा सामुदायिक भवन
तिल्दा-नेवरा । सेठ बनारसी दास चैरेटिबल ट्रस्ट एवं महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा धरसींवा विकास खण्ड के ग्राम सोण्डरा में सामुदायिक भवन निर्माण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यछ डोमेश्वरी वर्मा, महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के एम.डी मनोज अग्रवाल, ग्राम की सरपंच चमेली बलराम साहू एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधिवत पूजन कर सपन्न किया गया
सेठ बनारसी दास चैरेटिबल ट्रस्ट एवं महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा धरसींवा विकास खण्ड के ग्राम सोण्डरा में तीस हजार स्केवयर फिट जमीन खऱीदा गया है जिसके नौ हजार फीट में सामुदायिक भवन निर्माण किया जाना है और उसके ऊपर कौशल विकासप्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा।
सेठ बनारसी दास चैरेटिबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा की सामुदायिक भवन बन जाने से आस पास के ग्रामीणों को सामूहिक कार्य या शादी विवाह के साथ अन्य कार्यो को लिए सुविधा होगी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र से लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने ग्राम कुरा के आत्मानंद स्कुल में वाटर कूलर लगाने की मांग रखी जिसे सेठ बनारसी दास चैरेटिबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं महिंद्रा ग्रुप के एमडी मनोज अग्रवाल यथा शीघ्र लगवाने की घोसणा किया उन्होंने कहा की सामुदायिक मांगलिक भवन की सौगात मिली है, इस मांगलिक भवन के निर्माण होने से अब हमारे सारे काम अच्छे से व सुविधा पूर्वक संपन्न होंगे। हमारे गांव में सामुदायिक भवन नहीं था, तो किसी भी प्रकार के कार्य एवं मांगलिक कार्य करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा बारिश के दिनों में मांगलिक कार्य के दौरान और ज्यादा परेशानियों से जूझना पड़ता था। लेकिन अब इस सामुदायिक भवन के बन जाने से हमारे ग्राम की समस्या हल हो जाएगी। कौशल विकास केंद्र खुलने से उन युवाओं एवं महिलाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग दी जाएगी जो कम पढ़े – लिखे है या किन्हीं कारणों से अपनी अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। सभी वर्गों को इसका लाभ निश्चित रूप से मिलेगा।
कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यछ डोमेश्वरी वर्मा ने कहा समाज के लिए सामुदायिक भवन का एक अलग महत्व होता है जहां पर मिल बैठकर के पूरे समाज से संबंधित रीति और नीति पर चर्चा कर निर्णय लिए जाते हैं। तथा सामाजिक दायित्वों में लोगों की किस तरह भागीदारी हो यह हम सब ऐसे ही स्थानों में बैठकर तय करते हैं। इसके बन जाने से लाभ मिलेग।कौशल विकास केंद्र खुलने से युवाओ को रोजगार के अवशर मिलेंगे वे अपने पैरो पे खड़े हो सकेंगे।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सेठ बनारसी दास चैरेटिबल ट्रस्ट एवं महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड का आभार वयक्त करते हुए कहा की छेत्र के निर्माण एवं विकास में महिंद्रा स्पंज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शुरू से ही महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड ने ग्रामीणों के विकास के लिए अनेको कार्य किये है। और आगे भी कर रहे है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी धरसींवा दुर्गेश वर्मा, सदस्य जिला पंचायत रायपुर हरिशंकर निषाद, जनपद सदस्य धरसींवा हेमप्रभा नंदकुमार यदु, , पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलेन्द्र बंछोर, सरपंच ग्राम पंचायत सोण्डरा चमेली बलराम साहू, उपसरपंच ग्राम पंचायत सोण्डरा प्रमोद निषाद, पंच गण -विश्राम निषाद, सेवती साहू, राधा साहू, सोनबाई डेहरे, सोहनपुरी गोस्वामी, जानवी निषाद, सतीष साहू, कुमारी गायकवाड़, भानुमति साहू, भानुमति निषाद, रोहित निषाद, मनहरण लाल साहू, ईश्वर निषाद, महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के परमार, महाजन, हितेश शाह, अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ साथ आस पास के ग्रामीण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।