छग राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने अपेक्स बैंक के भवन निर्माण का किया भूमिपूजन
पत्थलगांव । एक दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर छ.ग. राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर रविवार को पत्थलगांव पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बैजनाथ चंद्राकर ग्राम मदनपुर इंजको पहुंचकर अपेक्स बैंक की शाखा का नवीन भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया,जिसके बाद आम सभा आयोजित की गयी थी,इस कार्यक्रम में अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ने की,उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,गो सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी,जिला पंचायत सदस्य रत्ना पैंकरा,पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल,डीडीसी बुधयारीन सोनी,पार्षद सतीश अग्रवाल,सरपँच श्रवण सिंह सिदार,संचालक अजय बंसल,अभिषेक तिवारी,अपेक्स बैंक व सोसायटी के प्रबंधक एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आम सभा को संबोधित करते हुये स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि छ.ग राज्य सहकारी बैंक मर्यादित द्वारा पत्थलगांव की पावन धरा पर अपेक्स बैंक का स्वयं का भवन निर्माण होने जा रहा है। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में जो योजनाएं संचालित हो रही है। उस योजना के माध्यम से नागरिकों का बैंकों से नाता बहुत ही निकट बना है। खासकर किसानों की बात करें तो जब से छग में सरकार बनी है अपेक्स बैंक से किसानों के धान बिक्री का तादाद बढ़ा है। उन्होंने कहा हम सभी के लिए खुशी की बात है कि 107लाख मैट्रिक धान खरीदी किया जाना राज्य सरकार के लिए बहुत बड़ी बात है। राज्य सरकार ने अपने बलबूते पर किसानों का धान इतनी बड़ी तादाद में खरीदी की जा रही है। उन्होने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से बोनस के रूप में जो राशि मिल रही है यह भुगतान भी छोटा-मोटा नहीं है। आने वाले समय में 2800रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का रेट मिलने की जो बातें चर्चा में है राज्य सरकार की ओर से धान का रेट बढऩे वाला है,ऐसी सरकार किसानों के हित में जो कार्य कर रही है। क्षेत्र में अपेक्स बैंक की शाखा का होना बहुत ही जरूरी था जो आज हमें मिल रहा है।।
गांव के गरीब किसान पर विशेष ध्यान-कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे पहुंचे छ.ग. राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश को एक ऐसे मुख्यमंत्री मिले है जो सबसे पहले गांव के गरीब, किसान,आदिवासी भाई बहनों की ओर विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं जो कई वर्षों से शोषित और पीडि़त हो रहे थे उन्हें मदद करने नए नए अभियान और जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। जिला प्रशासन,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से पत्थलगांव के ग्राम मदनपुर इंजको में अपेक्स बैंक की शाखा के भवन निर्माण हेतु भूमि चयन की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जो स्वयं एक किसान पुत्र हैं,प्रदेश के किसानों को होने वाली परेशानियों के बारे में भी समस्त जानकारी उन्हें रहती है। उन्होने कहा कि किसानो को होने वाली उन सभी कठिनाइयों से निजात दिलाने हमेंशा तत्पर रहते है।