उपेक्षित शीतला तालाब का 25 साल बाद सौंदर्यीकरण, गृहमंत्री ने किया लोकार्पण
रिसाली। मरोदा क्षेत्र में 80.66 लाख खर्च कर सवारे शीतला सरोवर का दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर तालाब में पूजा अर्चना भी की। इसके पहले मंत्री ने अलग अलग वार्डो में 174.76 लाख का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। मरोदा क्षेत्र में निस्तारी और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए सवारे गए शीतला सरोवर के लोकार्पण अवसर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वे इस क्षेत्र में पिछले 10 वर्ष से दौरा कर रहे है। जब भी आते नागरिक इस तालाब को ठीक करने अवश्य कहते । निगम गठन और शहर सरकार बनने के बाद उन्होंने उपेक्षित तालाब को ठीक करने निर्देश दिए थे। उन्होंने जन समुदाय को संबोधित करते कहा कि 25 वर्ष में जितना विकास नहीं हुआ उतना 3 वर्ष में हुआ है। नागरिकों ने मंच पर बैठे अतिथियों का सम्मान साल भेंट कर किया। भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सदस्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, अनूप डे, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, परमेश्वर कुमार, सोनिया देवांगन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पार्षद रेखा देवी, डोमन लाल बारले, गजेंद्री कोठरी, ममता सिन्हा, एल्डरमेन संतु दास मानिकपुरी , मोहम्मद निजाम , संध्या वर्मा, संगीता सिंह, शिशिर साहू, आदि उपस्थित थे। देर शाम मंत्री वार्ड 17 अंबेडकर चौक पहुंचे। यहां पर जन सहयोग से बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित किया गया है। मंत्री ने प्रतिमा का अनावरण किया और नागरिकों को बधाई देते हुए अब तक हुए विकास कार्य बारे में चर्चा की। दुर्ग ग्रामीण विधायक व मंत्री वार्ड 28 में भवन का लोकार्पण करने के बाद सीधे वार्ड 7 और 29 में बने उद्यान का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान बच्चों की संख्या को देख मंत्री खुश हो गए। उन्होंने बच्चों से उद्यान में किस तरह के झूले लगाए जाने के बारे में पूछा और बच्चों की मांग को शीघ्र पूरा करने निगम आयुक्त आशीष देवांगन को निर्देश दिए। उन्होंने बच्चो के साथ फोटो भी खिंचवाया।