https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाये से भाजपाईयों ने मनाया जश्र, आतिशबाजी कर बांटे लडडू

दंतेवाड़ा । रविवार शाम जैसे ही विधायक दल की बैठक समाप्त हुई उसके बाद विष्णु देव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने की खबर दंतेवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी तो कार्यकर्ताओं ने जश्र मनाना शुरू कर दिया। एकत्रीकरण होकर चौक चौराहों पर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को लडडू खिलाकर बधाई दी। जयस्तंभ चौक पर फटाखे फोडऩे के बाद भाजपाई रैली निकालकर बस स्टेंड चौराहे पहुंचे यहां भव्य आतिशबाजी कर एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर जश्र मनाया।
दंतेवाड़ा मण्डल अध्यक्ष जयदयाल नागेश ने श्री साय को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर केंद्रयी नेतृत्व के प्रति आभार जताते कहा कि भाजपा के हम सभी कार्यकर्ताओं को यह जानकर बेहद खुशी हुई कि इस बार आदिवासी कोटे से मुख्यमंत्री चुने गए हैं श्री नागेश ने कहा कि विष्णु देव साय जो जशपुर के कुनकुरी विस क्षेत्र से विधायक चुनकर आए हैं उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और अब श्री साय छत्तीसगढ के बतौर चौथे मुख्यमंत्री की शपथ 13 दिसंबर को लेंगे। मण्डल अध्यक्ष दंतेवाड़ा जयदयाल नागेश ने कहा कि श्री साय बेहद ही सुलझे हुए वरिष्ठ व अनुभवी नेता हैं उन्होने संगठन का काम तो बखूबी निभाया ही है साथ ही मोदीजी के पहले प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल में भी वे केंद्रीय मंत्री रहे हैं। उन्हें सत्ता व संगठन चलाने का अच्छा खासा अनुभव है। उनके मुख्यमंत्री बनने से नि:संदेह बस्तर का तीव्र गति से विकास होगा। विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री चुनेे जाने पर एवं प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव तथा कवर्धा से विधायक विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना तय हुआ है यह और भी प्रसन्नता का विषय है। दोहरी खुशी में दंतेवाड़ा भाजपा मण्डल की ओर से रविवार शाम जयस्तंभ चौक एवं बस स्टेंड चौराहे पर मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा खुशियां मनाते हुए भव्य आतिशबाजी की गई एवं लडडू बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री धीरेेद्र प्रताप सिंह, ओजस्वी मंडावी, दुर्गा प्रकाश सिंह चौहान, मुकेश शर्मा, रामू नेताम, रूपन मंडल, कुणाल ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, पिन्टू उइके, लता मरकाम, सुनीता भास्कर, सुमन ठाकुर, पायल गुप्ता, कीर्ति ठाकुर, लक्ष्मी यादव, भुपेंद्र निर्मलकर, राहुल दुबे, राजेश बोरबन, जय भनसाली, हिमांशु परगनिहा, सुरेंद्र भास्कर, राजा शर्मा समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Related Articles

Back to top button