पुलिस अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें:एसएसपी
भिलाई । भिलाई चाकूबाजी एवं अन्य हिंसात्मक वारदातों को रोकने दुर्ग पुलिस ने कमर कस ली है। सार्वजनिक स्थलों पर धारदार हथियार लेकर घूमने वाले संदिग्ध तत्वों पर नजर रखकर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर हिदायत दी है। श्री गर्ग अधिकारियों को इस दिशा में अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने की सलाह भी दी है दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने बीती रात रात्रि पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में जिले के राजपत्रित अधिकारियों और एसीसीयू की टीमों की बैठक लेकर चाकूबाजी एवं हिंसात्मक घटनाओं की रोकथाम किए जाने हेतु सख्त निर्देश दिया। उनके द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बिना किसी खास वजह के भ्रमण करने, धारदार हथियार लेकर घूमने वाले संदिग्धों पर निगाह रखकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसी प्रकार पूर्व में चाकूबाजी की घटना में लिप्त पाए गए बदमाशों पर भी नजर रखने हेतु एवं इस संबंध में अपने-अपने सूचना तंत्र को मजबूत किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। गौरतलब रहे कि पिछले कुछ दिनों से भिलाई – दुर्ग शहरी क्षेत्र में चाकूबाजी जैसी अनेक घटनाएं हो चुकी है। खासकर युवा पीढ़ी तेज धारदार हथियार लेकर घूमने में अपनी शान समझ रहा है। ऐसे में मामूली विवाद पर हिंसात्मक वारदात होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस की कोशिश है कि किसी को भी तेज धार हथियार आसानी से उपलब्ध न हो सके। इसके लिए दुकानदारों को भी चाकू आदि विक्रय करने में दिशा निर्देश के पालन की चेतावनी दी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग ने दुकानदारों से अपील की है कि कोई भी नाबालिग को किसी भी प्रकार के चाकू या धारदार औजार बेचने के पूर्व उसके उद्देश्य के संबंध में पूर्ण रूप से तस्दीक एवं विश्वास होने पर ही सामग्री का विक्रय करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुराग झा, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, एसीसीयू से निरीक्षक संतोष मिश्रा, निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा श्रीमती मोनिका पाण्डेय, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक उमेन्द्र टण्डन के अतिरिक्त एसीसीयू के बीट प्रभारी उपस्थित थे तेजधार हथियार से चरोदा के युवक की हुई हत्या बीते रविवार को चरोदा निवासी युवक मनीष शर्मा ( 22 वर्ष ) की लाश जी केबिन से लगे पीपी यार्ड रेलवे कॉलोनी के पीछे नर्सरी में मिली थी।
सप्ताह भर बाद भी इस हत्या के आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। आरोपियों के पकड़े जाने पर ही हत्या की वजह और वारदात में इस्तेमाल हथियार की जानकारी सामने आ सकेगी। लेकिन मृतक के गले और कलाई में चोट के निशान से पता चलता है कि आरोपियों ने तेजधार हथियार का इस्तेमाल किया है। इस लिहाज से पुलिस द्वारा तेजधार हथियार बेचने वालों को भी आगाह किया जा रहा है।