https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन की मिलीभगत से रेत का अवैध खनन

राजिम । जिला प्रशासन की मिलीभगत से रेत का अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है जिसमें विशेषकर ग्राम पंचायत कुटेना के पैरी नदी और ग्राम पंचायत तर्रा से होकर जाने वाली पैरी नदी में रेत भारी मात्रा में खोदे जा रहे हैं बता दे कि दोनों घाट स्वीकृत नहीं है इसके बावजूद भी महीनों से इस घाट पर चैन माउंटेन से खुदाई की जा रही है खनिज विभाग और जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को अच्छे से पता है कि यह घाट स्वीकृत नहीं है उसके बाद भी कांग्रेसी नेताओं के साथ खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध रेत खनन लगातार रात व दिन मे जारी है बता के अवैध रेत खनन से प्रशासन को लाखों रुपए की राजस्व की हानी तो हो ही रहा है । पर जिम्मेदार अधिकारियों को रॉयल्टी से ज्यादा अपनी जेब के पड़ी है इस वजह से खनन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है दोनो राजनीतिक पार्टी का ऐसे गठजोड़ है की जहां सत्ताधारी पार्टी खुलेआम नियम विरुद्ध यह खनन चला रहे तो विपक्षी दल के भी कुछ लोग इस में अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रही है दिखावे के लिए भाजपा और कांग्रेसी एक दूसरे के बुराई करते हैं और आम जनता को लगता है कि अलग-अलग पार्टी है पर असल में दोनों ही पार्टी के नेता एक थाली के चट्टे बट्टे हैं और दोनों मिलकर इन दिनों अवैध कारोबार में हाथ बटा रहे हैं इस प्रकार ग्राम पंचायत कुटेना के पैरी नदी में रात के अंधेरे में चैन माउंटेन से खुदाई की जाती है और सवेरे होते-होते चैन माउंटेन मशीन को धमतरी जिला प्रवेश कर छुपा दिया जाता हैं क्योंकि रात में खनिज विभाग,और राजस्व विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने नहीं आता दिन में लोगों की नजर पड़ती है इसलिए लोगों की नजरों से दूर धमतरी जिला में मशीन छुपा दिया जाता है रात होता है तो फिर से खुदाई करने आ जाते हैं इसी प्रकार ग्राम पंचायत तर्रा में भी ग्राम समिति द्वारा इस खदान को बिना स्वीकृति के मिलीभगत से बेज दिया गया है और इसे राजीम ,चंपारण और हसदा गांव के रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से चलाया जा रहा है । आसपास के कई खदानों में पिछले दिनों कार्रवाई की गई पर अभी तक इन खदानों में कार्रवाई नहीं की गई है इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसमें मिले हुए है ।।

Related Articles

Back to top button