https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सुगंधित द्रव्य से भगवान जगन्नाथ को नहलाया गया

पत्थलगांव/तमता । रथ दुतिया की तैयारियां अब शुरू हो चुकी है। तमता के जगन्नाथ मंदिर मे सुगंधित द्रव्य से भगवान जगन्नाथ,बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र को नहलाकर देव प्रतिमाओ को सार्वजनिक स्थल पर विराजमान कराया गया। दरअसल यह तैयारियां रथ यात्रा के पंद्रह दिनो पहले शुरू कर दी जाती है। पुरानी मान्यताओ के अनुसार भगवान अपनी बहन एवं भाई के साथ इस पवित्र स्नान के बाद बीमार पड़ जाते है,जिसके कारण उन्हे तरह-तरह की औषधियों से ईलाज कर पंद्रह दिनो तक अलग जगह पर रखने का रिवाज है।
तमता में भी पुरानी मान्यताओ के अनुसार भगवान को नहलाने की प्रक्रिया पूरी की गयी,इस मौके पर गांव के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुये थे। दोपहर पश्चात महाप्रभु को स्नान कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी,गंगाजल एवं सुगंधित द्रव्यो से स्नान कराकर पूजा अर्चना की गयी,जिसके बाद नैत्रो उत्सव एवं सोलह श्रृंगार भी किया गया।

Related Articles

Back to top button