https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तमता बालाझार सड़क बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी

पत्थलगांव/तमता। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत तमता चौक से बालाझार तक की डामरयुक्त नयी सडक बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। दरअसल तमता चौक से लेकर बालाझार तक की सडक काफी जर्जर हो चुकी थी,जिसके कारण आस-पास क्षेत्र के लोगो को आवागमन की सुविधा में काफी दिक्कते उठानी पड़ रही थी,ग्रामीण इस सडक के नये निर्माण के लिए अनेक बार आवाज उठा चुके थे,परंतु पूर्व विभाग द्वारा सडक मरम्मत के नाम पर लिपापोती कर सरकारी रूपयो की बंदरबांट की जा रही थी,वर्तमान मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत नयी सडक का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है,जिसके कारण ग्रामीण अब भलीभांति आवागमन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। तमता के रहने वाले राहुल बरेठ ने बताया कि जशपुर जिला के अलावा उक्त सडक सरगुजा की सीमाओं को भी जोडऩे की मुख्य सड़क है।

Related Articles

Back to top button