https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाटापारा में प्रमुख ट्रेनों के स्टापेज की मांग पर केन्द्र का रूखा व्यवहार

भाटापारा । 26 मई को भाटापारा रेल्वे स्टेशन मे एस्केलेटर सुविधा का उद्घाटन हुआ जो की तात्कालिक सांसद रमेश बैस व वर्तमान राज्यपाल रमेश के द्वारा भूमिपूजन कर इसका नींव डाला गया था परंतु औद्योगिक केन्द्र भाटापारा जो कि बिलासपुर व रायपुर के बीच सबसे बडा राजस्व आय देने वाला शहर है वही आसपास के विधानसभा के लोग भी इसी रेल्वे स्टेशन से होकर अपने गंतव्य स्थान की और यात्री रेल का सहारा लेते है जिसके कारण भारत के विभिन्न दिशाओं की और यात्रा करने वाले यात्रियों की भाटापारा स्टेशन मे लम्बी लाईने भी लगी रहती है। विभिन्न यात्रियों ट्रेनो के स्टापेज का लम्बे समय से मांँग हो रहा है। गौरतलब है कि भाटापारा रेल्वे स्टेशन मे विभिन्न दर्जनों यात्री ट्रेनो के स्टापेज की मांँग विगत कई सालों से हो रहा है परंतु वह स्टापेज आज पर्यंत तक भाटापारा रेल्वे स्टेशन को स्टापेज के रुप मे नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर दक्षिण चिन्नाई जाने वाले लोगों कि संख्या सबसे ज्यादा है जिसके कारण अपने गंतव्य स्थान की और जाने के लिये यात्रियों को सीधी सुविधा नही मिलने के कारण मार्ग बदल बदल दक्षिण चिन्नाई कि और भटकते हुये जाना पडता है जबकि दिल्ली व भोपाल के लिये भाटापारा स्टेशन से 7 ट्रेने है परंतु दक्षिण चिन्नाई व हैदराबाद के लिये भाटापारा मे स्टापेज नही होने से लम्बे समय से इसका मांँग किया जा रहा है जबकि चिन्नाई एक्सप्रेस, बिलासपुर जोन कि गाडी होने का भी कोई लाभ नही मिल पाया है जबकि सुबह 10 बजे बिलासपुर से छुटने के बाद रात 9 बजे हैदराबाद व सुबह 5 बजे चिन्नाई पहुच जाता है, , इस गाडी का शुभारंभ मनमोहन सिंह सरकार कार्यकाल मे हुआ था वही भाटापारा से भी कम रेवेन्यू छोटे छोटे स्टेशनों मे दरभंगा सिकंदराबाद ट्रेन का स्टापेज है परंतु अभी तक भाटापारा मे माँग के बावजूद स्टापेज नही दिया गया है यह गाडी सुबह 7 बजे छुटकर रात 11 बजे सिकंदराबाद पहुचाता है, व दो दिनो के हल्टिंग के बाद पुन: वापसी हो जाता है, भाटापारा से नौकरी पेशा, विद्यार्थियों, व इलाज कराने वाले मरीजों के लिये सीधे तौर पर उत्तम सुविधा है जो कि पिछले 5 सालों के लगातार मांँग पर भी नही मिल पाया है।
गौरतलब है कि सन 91 से 96 तक कांग्रेस से विद्याचरण शुक्ला रायपुर लोकसभा से सांसद रहे उसके बाद वर्तमान मे राज्यपाल रहे रमेश बैस लगातार 7 बार का सांसद रहे व 8वी बार का सांसद सुनील सोनी व केन्द्र मे 9 सालो से बीजेपी का सरकार उसके बावजूद भी भाटापारा क्षेत्र केन्द्र स्तर पर मुख्य रुप से रेल व अन्य सुविधा को लेकर उपेक्षित रहा है वही बीते 4 सालों मे वर्तमान सांसद सुनील सोनी की भूमिका क्षेत्र के जनताओ को समुचित सुविधा उपलब्ध करा पाने मे असंतोषजनक रहा जबकि सांसद सुनील सोनी ने 26 मई के एस्केलेटर उद्घाटन के अवसर पर विधायक व सांसद दोनो का केन्द्र लेवल पर पार्टी केजनप्रतिनिधित्व क्षेत्र विकास के लिये आवश्यक बतालाया परंतु जमीनी हकीकत मे क्षेत्र को वह लाभ नही मिल पाया केन्द्र स्तर पर जिसकी दरकार है।

Related Articles

Back to top button