https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बिहार के चारा घोटाला की याद दिलाती है छत्तीसगढ की गौठान योजना: नितेश साहू

भिलाई । प्रदेश युवा मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की बिहार प्रदेश में 1996 में जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी तो पशुओं को चारा खिलाने के नाम पर तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सरकार ने 950 करोड़ का चारा घोटाला किया था सीबीआई ने जांच करने पर कई सफेद पोश नेता सहित अधिकारियों को पर 53 मामले दर्ज किए थे जिसमे घोटाला के प्रमुख लालू यादव थे इस मामले में लालू यादव लंबे अरसे तक जेल में भी रहे इसी प्रकार छत्तीसगढ सरकार की गौठान योजना भी भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर है लगातार भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से लेकर जमीनी कार्यकर्ता गौठान का निरक्षण कर रहे वहा न गाय है न ही चारा ना ही गाय के रखने की उचित व्यवस्था जो गाय वहा है चारा पानी और छांव के अभाव में उनका भी हाल बुरा हैं प्रदेश सरकार गौ माता के नाम पर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही हैं गौठान योजना के नाम पर पैसों का बंदर बाट नेता और अधिकारी कर रहे हैं गोबर खरीदी के नाम पर भी घोटाला किया जा रहा हैं लगातर गोबर खरीदी के झूठे आंकड़े प्रदेश सरकार के इशारे पर पेश किया जा रहा हैं ये मामला बिहार में हुए चारा घोटाले से भी दुगना घोटाला हैं बहुत जल्द इस घोटाला का भी पर्दाफाश होगा गौ माता के नाम पर लूट बर्दाश्त नही किया जाएगा, प्रदेश की जनता अब इस सरकार के छलावे को समझ गई हैं समय आने पर जनता इसका जवाब देगी और इस घोटाले में शामिल लोग जेल के सलाखों के पीछे होंगे ।

Related Articles

Back to top button