https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दुर्ग कमिश्नर ने ग्राम पंचायत पतोरा के गौठान को देखा

उतई। ग्राम पंचायत पतोरा मल जल प्रबंधन प्लांट, ग्राम गौठान, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, बोरी सिलाई,अर्क निर्माण,आदि का निरीक्षण श्री महादेव कावरे कमिश्नर दुर्ग, श्री मुकेश कोठारी (डिप्टी कलेक्टर) सीईओ पाटन, श्री आर एल राठौर ज्वाइंट डायरेक्टर कृषि, श्री एस एस राजपूत डिप्टी डायरेक्टर कृषि, श्री वाई के वर्मा वरि. कृषि वि अधि. द्वारा निरीक्षण किया गया व समूह के महिलाओं से चर्चा में बताया गया कि वर्मी कम्पोष्ट खाद निर्माण 190703 किलोग्राम खरीदकर वर्मी खाद बनाकर विक्रय से 2,52000 रुपये लाभ हुआ इसी प्रकार बोरी 13000 नग सिलाई किया गया जिससे 20,000 रुपये व अर्क निर्माण गौ मूत्र,गुलाब जल, तुलसी अर्क निर्माण करके छ ग शासन के रोजगारोन्मुखी योजना के तहत विभिन्न कार्य करके लाभ अर्जिय कर रहे है उक्त अवसर पर ग्राम के सरपंच श्रीमती अंजिता साहू, गौठान समिति अध्यक्ष नरेश श्रीवास, सचिव महेन्द्र कुमार साहू, ए डी ओ श्रीमती कुंती दास, मुकेश मढरिया, आर इ ओ ममता बंजारे, पंच टीकाराम देवांगन, पंच गोपेश साहू श्री पुरुषोत्तम कुर्रे रोजगार सहायक संदीप ठाकुर व स्व सहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button