तीन हजार टेबलेट सहित नशे का सौदागर गिरफ्तार
भिलाई । भिलाई नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस शिकंजा कस रही है। मोहननगर पुलिस ने ब्राउन शुगर, गांजा के बाद बुधवार को 25 हजार रुपए की नशे का अल्प्राजोलम की तीन हजार नग टेबलेट के साथ नशे का सौदाकर पकड़ा। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई कर गिरफ्तार किया है मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों संदेहियों पर लगातार नजर रखी जा रही है मुखबीर से सूचना मिली कि शंकर नगर पुराना पानी टंकी परिसर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये नशीली दवाई विक्रय कर रहा है। सूचना पर दुर्ग सिविल टीम एवं मोहन नगर थाने की पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम विक्रय करते हुए एक आरोपी सचिन्द्र नागवंशी उर्फ गोलू मोटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 75 स्ट्रीप में 3000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट जब्त किया है इस कारवाई में मोहन नगर थाना सउनि राघवेन्द्र, सउनि भीखम साहू, प्र. आर. अजय विश्वकर्मा, आरक्षक देवव्रत सिंह, ओमप्रकाश देशमुख, नवीन यादव, सायबर सेल से प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर एवं दुर्ग सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु शामिल थे।