https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक ममता चंद्राकर के कार्य से प्रभावित होकर पुरुषो , महिलाओ ने किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश

कवर्धा । कांग्रेस सरकार के रीति नीति एवं भूपेश बघेल जी के महत्वकांक्षी योजना एवं विधायक ममता चंद्राकर के लगातार क्षेत्र के दौरा एवं विकास कार्य को देखते हुए बिरकोना, केशली गोडान, रहमान कापा के महिला एवं पुरुष ने कांग्रेसी गमछा पहन कर प्रवेश किये । कांग्रेस में शामिल होने वाले में जगेशर पटेल, रामप्रशाद धुर्वे, पंचराम, जोगीराम पटेल, शिनरात सिंह, जलाराम पटेल, खेदूराम पंडराम, संजय धुर्वे , खेलूराम पटेल, अन्तुराम पटेल, ईश्वर मरकाम, तुलसी धुर्वे , खोरबहरिन धुर्वे , परमिला धुर्वे, दुरपति धुर्वे , सुनैया धुर्वे , नगमत धुर्वे पारवती धुर्वे, ललिता पटेल, इतवारा पटेल, रमेशिया पटेल, सरिता धुर्वे, विमला धुर्वे, ममता पन्दरम , लीला डिमर , लक्ष्मीं डिमर , इन्द्राणी डिमर , मोंगरा डिमर , मोंगरा दिमार , हेमलता पटेल , इतवारा धुर्वे , चंपा धुर्वे , सती धुर्वे, जयंती धुर्वे, जांनबाई धुर्वे, रामबती धुर्वे अँजोरिया धुर्वे तिलिया धुर्वे उर्मिला धुर्वे जेठिया धुर्वे राधा धुर्वे, कीर्ति बाई अंचल, जानकीबाई बंजारे, सोनबाई बंजारे, चंद्रिका टंडन, सेलबाई टंडन, बजरहिंन महिलांगे, गोलबाई शकुन बाई बंजारा, सूकचंद बंजारा, रामकली धुर्वे, रामवती धुर्वे, बुग्गी बाई, परेटन बाई , जेठू धुर्वे, खेमसिंह धुर्वे, रतन धुर्वे, भारती धुर्वे, शिवकुमारी ध्रुव, अमरिका ध्रुव, द्वारिका ध्रुव । इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के विधान सभा सायोजक पलेश्र्व चंद्राकर,ब्लाक अध्यक्ष नवीन जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि गुरुदत् शर्मा, वीरेंद्र अनंत, सीता राम पटेल एवं बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button