माता भानेश्वरी त्याग,तपस्या व ममता की प्रतिमूर्ति:रमन सिंह
राजिम। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं जिला साहू संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम सिंघोला (राजनांदगांव) में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह थे. व अध्यक्षता टहल राम साहू प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण,रमशीला साहू पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री खेदुराम साहू पूर्व विधायक, भुवनेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ पवन साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां भानेश्वरी एवं कर्मा माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं श्रीफल फोड़ कर किया गया. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया गया. इस अवसर डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता भानेश्वरी त्याग, तपस्या एवं ममता की प्रतिमूर्ति थी. एकता में बड़ी ताकत होती है ऐसे अवसर पर सामूहिक एकजुटता बहुत जरूरी है.आदर्श विवाह साहू समाज की देन है. ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि साहू समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है.हमें समाज में व्याप्त रूढ़िवाद एवं अंधविश्वास को दूर करते हुए अच्छे विचार के साथ कार्य करना चाहिए. टहल राम साहू ने कहा कि सामाजिक एकता और संगठन पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सभी सामाजिक हित में कार्य करें क्योंकि संगठित समाज ही विकास की धारा में दिशा में आगे बढ़ सकता है. मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण ने कहा कि कोई भी समाज के विभिन्न स्वरूप होते हुए भी हमें सामाजिक एकता का परिचय देते हुए मिल जुलकर कार्य करना चाहिए.वहीं अन्य समाज के अच्छाइयों को भी ग्रहण करते हुए नई सोच, नई विचार के साथ हमेशा आगे बढ़ते रहने की बात कही.रमशीला साहू पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि नशा नाश की जड़ है. नशापान के सेवन से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक शक्ति का विघटन हो जाता है. अत: समाज को नशापान से दूर रहना चाहिए.भुनेश्वर साहू ने कहा कि साहू समाज नारी शक्ति का सम्मान करने वाला समाज है. शास्त्र में भी कहा गया है जहां पर नारी की पूजा की जाती है वहां पर देवता निवास करते हैं. साहू समाज एक वृहत समाज है अत: हमें सामाजिक व्यवस्था, रीति-नीति के अनुरूप कार्य करना चाहिए. वहीं मंच स्थल पर तरुणा साहू रेलवे पुलिस द्वारा पंडवानी गायन कर उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर साहू विशेश्वर दास साहू संरक्षक डॉक्टर नीलेंद्र साहू प्रदेश साहू संघ के महामंत्री लखनलाल साहू उपाध्यक्ष प्रमोद साहू श्रीमती अंजनी साहू कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू जिला साहू संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष तिलेश्वर साहू न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक सी बी साहू राजिम से लाला राम साहू राजिम भक्तिन मंदिर समिति अध्यक्ष, पूरन लाल साहू संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संगठन मंत्री घनश्याम साहू, न्याय प्रकोष्ठ के सदस्य बाला राम साहू सहित हजारों लोग उपस्थित थे*उक्त जानकारी पूरन लाल साहू साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक ने दी।