https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आचरण, वाणी व कर्म से ब्राह्मणत्व झलकना चाहिए : शिवरतन शर्मा

सिमगा । धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जयंती भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर कौशलपुर वाले रामधुनी टोली के आकर्षक नृत्य गीत के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा में भगवान परशुराम के जयघोष गूजंते रहे शोभायात्रा में पुरूष धोती कुर्ता व महिला वर्ग ने केसरिया साड़ी में दिखे शोभायात्रा के उपरांत विप्र भवन में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों का कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया।
भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोग बड़े ही आदर सम्मान की नजर से देखते हैं इस आदर सम्मान को हम अपने आचरण वाणी और कर्म के माध्यम से सदा बनाए रख सकते है। जनसंख्या में भले ही हम कम है लेकिन हम शिक्षा खेल राजनीति सभी क्षेत्रों में हमारा प्रतिनिधित्व अधिक है ब्राह्मण समाज का एक अपना गौरवशाली इतिहास रहा है जो समाज को दशा एवं दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य करता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाटापारा मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया कार्यक्रम को भाजपा नेता अनिल पांडे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button