https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना के पैसे निकालने बैंकों में लगीं कतारें

भिलाई । राज्य सरकार की महिला उन्मुखी स्कीम महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं इसका लाभ लेने लगी हैं तो उनकी संख्या भी कम नहीं जिन्होंने फॉर्म तो भरा लेकिन किन्हीं कारणों से उनका नाम लिस्ट में नहीं आ पाया। ऐसी महिलाएं अगले शिविर का इंतज़ार कर रही हैं। इसके साथ ही अनेकानेक महिलाएं ऐसी भी हैं जिनका लिस्ट में नाम तो आया और बैंकों में रूपये भी आ गए लेकिन उनके खातों में ऐसी अनेक त्रुटियां विद्यमान हैं कि वे चलयमान नहीं हैं। इससे उन्हें रुपये छुड़ाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसी के खाते से आधार लिंक नहीं है तो किसी की केवाईसी गड़बड़ है, किसी के खाते वर्षों से बंद पड़े हैं तो किसी का नाम-पता गलत है। इससे उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। रुपये निकालने के लिए खातों की विसंगतियों को दुरुस्त करना आवश्यक है, इसके लिए अभी भी बड़ी संख्या में महिलाओं को बैंकों के फेरे लगाने पड़ रहे हैं। इस प्रक्रिया के लिए बैंकों में महिलाओं की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक बनी रहती है। महिलाओं की शिकायत रहती है कि दिन भर खड़े रहने के बाद भी काम की गति इतनी धीमी रहती है कि दो-दो, तीन-तीन दिन भाड़ भी उनका नंबर नहीं आ पाता। हालाँकि इसके बाद भी महिलाओं में महतारी वंदन योजन में एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलने को खासा उत्साह देखने को मिला है। इसके लिए वे परेशानियां उठाने को भी तैयार हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। सुबह से ही बैंकों में कतारें लग जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button