गैंदाटोला क्षेत्र क्रमांक-12 के सभी मतदाताओं से किरण रविन्द्र वैष्णव ने वोट मांगा

छुरिया । मैं किरण रविन्द्र वैष्णव गैंदाटोला क्षेत्र क्रमांक 12 के सभी मतदाताओं को सादर प्रणाम करती हूं। मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि कल दिनांक 20 फरवरी को फावड़ा बेचला छाप पर मुहर लगाकर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। निश्चित रूप से आप के आशीर्वाद व सहयोग से नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव साय के सुशासन से हम मिलकर गैंदाटोला क्षेत्र में विकास की गति ट्रिपल इंजन की रफ्तार से जोड़ेंगे और एक नया विकसित विकास स्वरूप क्षेत्र का निर्माण करेंगे। मै पुन: आप सभी से निवेदन करती हूं अधिक से अधिक मतदान बैलेट पेपर 6 नंबर किरण रविन्द्र वैष्णव फावड़ा बेचला छाप पर मतदान करें आपका एक एक वोट उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ेगा ।