https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले में समर्थन मूल्य पर इमली की खरीदी नहीं होने से ग्रामीणों को हो रहा लाखों का नुकसान

नारायणपुर । नारायणपुर जिले के ग्रामीण इलाको के ग्रामीणों के आय का जरिया वनोपज है जिसका संग्रहण कर ग्रामीण अपना जीवकापर्जन करते है ऐसा ही वनोपज इमली है । राज्य सरकार द्वारा इमली समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रही जिससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि होने से उनकी जीवन में बदलाव आने से खुशी थी लेकिन इस साल उनकी इस खुशी पर सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी नही होने से ग्रहण लग गया है जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है वही इमली खरीदी को लेकर वन मंडलाधिकारी का कहना है कि पानी गिरने के कारण इमली की क्वालिटी खराब होने के कारण खरीदी की शुरुवात नही हुई है इमली अच्छी क्वालिटी का ने आने पर समर्थन मूल्य पर लिया जायेगा । सरकार वनोपज का समर्थन मूल्य तय कर वन विभाग के माध्यम से खरीदी कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने की मंशा रखती है लेकिन वन विभाग राज्य सरकार की दिशा निर्देश का हवाला देते हुए इमली की क्वालिटी खराब होने की बात कहते हुए इस साल ग्रामीणों से एक किलो इमली भी नही खरीदी , ऐसे में सरकार के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे है । नारायणपुर जिले के ग्रामीण इलाको में वनोपज इमली का संग्रहण गांव के सभी ग्रामीण मिलकर करते है । गांव के पुरुष इमली के पेड़ पर चढ़कर इमली गिराते है और गांव महिलाए इमली का संग्रहण का कार्य करती है । गांव के सभी इमली के पेड़ो का इमली तोड़कर एकत्र किया जाता है उसके बाद प्रत्येक परिवार में एकत्र इमली को बराबर बांट दिया जाता है जिसके बाद ग्रामीण इमली को वन विभाग को 33 से 36 रुपए समर्थन मूल्य पर बेचते है लेकिन इस बार समर्थन मूल्य पर खरीदी नही होने के कारण ग्रामीणों में भारी नाराजगी है क्योंकि ग्रामीणों को 18 से 20 रुपए कम दाम पर व्यापारियों को इमली बेचना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को 15 से 18 रुपए किलो का नुकसान हो रहा है । महिलाओ का कहना है कि इमली की शासकीय खरीदी नही होने से बहुत नुकसान हो रहा है गांव में सभी मिलकर तोड़ते है गांव भर में इमली लगभग 60 से 70 क्विंटल इमली हो जाता है उसके हिसाब से एक से दो लाख रुपए का नुकसान हम लोगो को हो रहा है । एक गांव की बात है पूरे जिले की बात की जाए तो करोड़ों का नुकसान ग्रामीणों का हो रहा है । सरकार को खरीदी कर हमे लाभ पहुंचना चाहिए । वन मंडलाधिकारी संदीप बलगा ने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार अच्छी क्वालिटी की इमली की खरीदी होनी है उसके अनुसार इमली की क्वालिटी पानी गिरने से खराब हो गई है इसलिए इमली की खरीदी नही हो पाई है । अच्छी क्वालिटी का इमली आने पर इमली की खरीदी की जायेगी । इमली 33 रुपए से 36 रुपए किलो में खरीदी जाती है जिससे ग्रामीणों को अच्छी आय मिल जाती है ।

Related Articles

Back to top button