https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लालागुड़ा में मनाई स्वामी हंसराज की जयंती

गीदम । डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लालागुड़ा ,बस्तानार के बच्चों तथा विद्यालय परिवार द्वारा स्वामी हंसराज की जयंती बड़े ही धूमधाम एव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी हंसराज के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कि गई । इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चो के समक्ष स्वामी हंसराज के जीवनी पर प्रकाश डाला । स्वामी हंसराज पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और शिक्षाविद थे। उनके महत्त्वपूर्ण योगदान और प्रयासों के फलस्वरूप ही देशभर में डी.ए.वी. के नाम से कई विद्यालय व महाविद्यालय गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। हंसराज जी स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचारों से बहुत अधिक प्रभावित थे। वे जातिवाद के प्रबल विरोधकर्ता थे। साथ ही साथ डीएवी स्कूल के प्रथम संस्थापक व प्राचार्य के रूप में उन्होंने कार्य किया था । इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य समेत समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button