https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दंतेवाडा में छ:ग नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियो की तीन दिवसीय हड़ताल हुआ खत्म, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गीदम । दंतेवाडा में छ:ग नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियो का तीन दिवसीय हड़ताल बुधवार को खत्म हुआ। इस दौर हड़ताल के तीसरे दिन कर्मियों ने आंवराभांटा दुर्गा मंच से दंतेवाडा कलेक्टरेट परिसर तक रैली निकाली और सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। बता दे कि आंवराभांटा दुर्गा मंच पर यह कर्मी अपनी तीन सूत्र मांगो को लेकर हड़ताल पर थे। इस दौरान नगरीय निकाय में कई सुविधाएं भी प्रभावित हुई। संघ के जिला अध्यक्ष देवी शंकर सैनी ने बताया कि निकाय के प्लेसमेंट कर्मी अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर थे आज ज्ञापन सौंपा गया है अगर मांग पूरी नही हुई तो अब अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा । छ:ग के 125 नगरीय निकायों के 25000 कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। उनकी मांगे है कि समस्त नगरीय निकायो से प्लेसमेंट ठेका प्रथा बंद कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन किया जाए , नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जावे, तथा नियमतिकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जावे, वही तीसरी मांगे है कि नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किया जावे।
इन्ही मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button